Metro Stations Entry Ban: इन 2 मेट्रो स्टेशन पर आम जनता की एंट्री है बैन, पकड़े जाने पर देना होगा जुर्माना
Metro Stations Entry Ban : हर रोज लाखों लोग मेट्रो में सफर करते है. मेट्रो में सफर करना बहुत ही आरामदायक होता है. दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा और आधुनिक मेट्रो नेटवर्क है. इसमें सफर करने के लिए यात्रियों के पास पहचान पत्र होना जरूरी है.
दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर आम लोग भी सफर कर सकते है. आज हम आपको दिल्ली के 2 ऐसे मेट्रो स्टेशन के बारे में बता रहे है, जहां पर आम आदमी की एंट्री बैन है. हम बात कर रहे है शंकर विहार स्टेशन और सदर बाजार कैंट स्टेशन की.
इन दोनों स्टेशन पर उतरने के लिए यात्रियों को एक विशेष पहचान पत्र (आईडी) दिखाना पड़ता है. सुरक्षा के कारण इन स्टेशनों पर आम आदमी का आना बैन है.
अगर कोई यात्री गलती से इन स्टेशनों पर उतर जाता है और उसके पास वैध पहचान पत्र नहीं है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. ये दोनों स्टेशन सैन्य क्षेत्रों में आता है. यहां बिना अनुमति के आम नागरिक इन स्टेशनों पर नहीं उतर सकते.
यहां उतरने के लिए एक विशेष पहचान पत्र होना आवश्यक है. दिल्ली में ज्यादातर लोग इस नियम से अनजान है. शंकर विहार मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन पर है.