haryana electricity consumers : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की हुई मौज, माफी योजना शुरू
हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए आज से सरचार्ज माफी योजना को शुरू कर दिया है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को अच्छा लाभ होगा। इस योजना का लाभ ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता उठा सकते हैं। इसके अलावा अन्य उपभोक्ता भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
हरियाणा सरकार ने सभी निजी उपभोक्ताओं की श्रेणियों कृषि श्रेणी, सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, राज्य सरकार एवं अन्य सरकारी सर्विस यूटिलिटी, औद्योगिक इकाइयों को इसका लाभ देने का निर्णय लिया गया है। यह योजना उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए वैध होगी, जो 31 अगस्त 2024 तक बिजली निगम के डिफाल्टर हो चुके हैं। इस दौरान इन लोगों ने बिजली के बिल नहीं भरे हैं, जिस कारण उनपर सरचार्ज लगता जा रहा है।
बिजली निगमों के प्रबंधक निदेशक ने बताया कि यह एक मुश्त योजना है। इसके तहत एक मुश्त राशि जमा करवाई जाएगी। इस योजना के तहत पूरा सरचार्ज तो माफ होगा ही, साथ ही मूल राशि पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इसलिए बिजली उपभोक्ताओं को अपने कटे हुए कनेक्शन दोबारा शुरू करवाने का यह बहुत बड़ा मौका होगा।
हर साल सरकार लागू करती है योजना
इस प्रकार की सरचार्ज माफी योजना सरकार हर साल लाती है। काफी लोग इसका लाभ भी उठाते हैं और अपने कटे हुए बिजली के कनेक्शन शुरू करवा लेते हैं। कई बार बिजली का बिल नहीं भरने के कारण सरचार्ज लग जाता है। बार-बार सरचार्ज लगने से बिजली का बिल इतना ज्यादा हो जाता है कि उपभोक्ता बिल भरना ही छोड़ देते हैं। इसलिए ऐसे उपभोक्ताओं के लिए इस प्रकार की योजना बहुत लाभकारी साबित होती है।