Movie prime

अब हरियाणा के इस शहर में भी दौड़ेंगी ई-बसें, इसी महीने से शुरूआत

 

Haryana News: हिसार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए इस महीने रोडवेज डिपो को पाँच नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जेबीएम कंपनी का विशेषज्ञ दल जल्द ही हिसार पहुंचेगा और डिपो का निरीक्षण करेगा। निरीक्षण के बाद टीम इलेक्ट्रिक बसों के संचालन और वर्कशॉप से जुड़ी ज़रूरी रिपोर्ट तैयार करेगी।

डिपो अधिकारियों का कहना है कि नई बसों के आने से शहरवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा। रोडवेज परिसर की करीब 3 एकड़ ज़मीन पर अत्याधुनिक ई-बस डिपो बनाया जाएगा। इसमें बसों की वर्कशॉप, दो मंजिला भवन, नौ चार्जिंग प्वाइंट, ड्राइवर और परिचालकों के लिए आरामगृह और शौचालय जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। इस पूरी परियोजना पर लगभग 14.25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

योजना के तहत आने वाले समय में हिसार में कुल 50 ई-बसें चलाई जानी हैं। फिलहाल दो प्रमुख रूटों पर पाँच बसें सेवाएँ दे रही हैं, वहीं कुछ माह पहले 15 और बसों की मांग भी भेजी गई थी। नई बसों के जुड़ने से यात्री संख्या और रूट कवरेज दोनों बढ़ेंगे।

इसके अलावा, बस स्टैंड परिसर में एक अलग दो मंजिला कार्यालय भी बनाया जाएगा। इसमें टिकटिंग, यात्रियों से जुड़ी रिपोर्ट और दैनिक संचालन से संबंधित आँकड़े दर्ज किए जाएंगे। परिचालकों के लिए ड्रेस बदलने और आराम करने की व्यवस्था भी इसी भवन में होगी।