Durga Chalisa: दुर्गा चालीसा पढ़ने से सब संकट होंगे दूर, हर रोज इतनी बार करें जाप
Durga Chalisa Padhne Ke Fayde : मां दुर्गा एक आदिशक्ति है. मां दुर्गा का ध्यान और जाप करने से कई नकारात्मक शक्तियां दूर होती है. पुराने ग्रंथों के अनुसार मां दुर्गा का व्रत , पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
दुर्गा चालीसा की शुरूआत नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी, से होता है. आप लोगों ने दुर्गा चालीसा पढ़ी और सुनी जरूर होगी. अगर आप हर रोज दुर्गा चालीसा का पाठ करते है तो हर संकट दूर होगा और बहुत से फायदे मिलेंगे. आइये जानते है इन फायदों के बारे में
दुर्गा चालीसा पढ़ने के फायदे
1. दुर्गा चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के मन और घर से सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती है.
2. दुर्गा चालीसा पढ़ने से मां दुर्गा की कृपा परिवार पर बनी रहती है और घर में सुख और शांति रहती है. मां हर इच्छा को पूरा करती है.
3. दुर्गा चालीसा का पाठ करने से हर प्रकार का भय, असुरक्षा दूर होती है. साथ ही व्यक्ति का मनोबल और साहस में वृद्धि होती है.
4. दुर्गा चालीसा का पाठ करने से मां दुर्गा शत्रुओं से अपने भक्तों की रक्षा करती हैं.
5. दुर्गा चालीसा पढ़ने से धन, संपत्ति, समृद्धि की प्राप्ति होती है. जिससे आर्थिक स्थिति ठीक हो जाती है.
6. दुर्गा चालीसा का पाठ करने से बीमारियां से छुटकारा मिलता है.
7. दुर्गा चालीसा का पाठ करने से मन शांत और स्थिर रहता है और हर तरह की चिंता दूर होती है.
8. घर में कलेश को दूर करने के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए.
9. दुर्गा चालीसा का पाठ करने से घर में कभी अन्न्, धन और धान्य की कोई कमी नहीं होती है.
10. दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। सब सुख भोग परमपद पावै॥ दुर्गा चालीसा पढ़ने वालों को सभी प्रकार के सुख और भोग प्राप्त होते हैं.