मध्य प्रदेश में बारिश से फसल अच्छी, पहले के सोयाबीन के भाव में ₹300 तक की गिरावट
15 से 25 सितंबर के बीच कृषि मंडी में नई सोयाबीन आने की शुरुआत हो जाएगी,15 जून की बोई गई सोयाबीन 9560 से श्रीगणेश हो जाएगा। मंदसौर, इंदौर में नई सोयाबीन की आवक शुरू हो गई लेकिन 30 से 35% नमी वाला गीला सोयाबीन होने से इसके शुरुआती भाव 4100 के ही मिले हैं। अभी भरपूर सीजन को 15 दिन का समय लगेगा।
किसान कमल पटेल ने बताया बेहतर बारिश से सोयाबीन की फसल बेहतर स्थिति में है। खेतों में इन दिनों पानी भरा होने से समस्या आ रही है। पकी फसल का दाना नीचे गिरा तो गीले खेत से समेटा नहीं जा पाएगा। कुछ क्षेत्र में पीला मोजेक बीमारी का हमला होने से नुकसान भी हो रहा है। 9560 के अलावा 2172 ब्लैक बोर्ड 1135 का बीज भी डाला गया है।
इधर, दंगवाड़ा के समीप अंबालिया के कृषक नवदीप जाट ने जेएस 2433 बीज बोया फसल के हालात सर्वश्रेष्ठ बताए गए हैं। मंडी में सोयाबीन में एक हफ्ते में 300 रुपए की गिरावट किसानों को झेलना पड़ रही है। प्लांट के खरीदी ऑफर 4600 के हो जाने से मंडी में 4500 से 4550 रुपए के भाव सोयाबीन के मिल रहे हैं।
इधर तेल के भाव में लगातार गिरावट आने से और भारत की सोयाबीन की खली नहीं बिकने से सोयाबीन के भाव की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इधर उज्जैन मंडी में 1 फरवरी से 29 अगस्त 2025 तक 2,44,319.16 टन सोयाबीन की आवक रही। इसके भाव 3350 से 4300 रहे। जबकि पीला सोयाबीन की आवक 3154.493 रही, इसके भाव 4500 से 5799 रहे।
ऑर्गेनिक सोयाबीन 565.49 के 4500 से 5260 रुपए भाव रहे। अन्य 18.25 इसके भाव 3500 से 4600 के रहे, जबकि ब्लैक सोयाबीन की आवक 1.38 के भाव 3500 रुपए के रहे।