Movie prime

Dress Code for Teachers: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रिंसिपल के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड , ये यूनिफॉर्म पॉलिसी है जरूरी 

 

Dress Code for Teachers : कहा जाता है कि स्कूल से अच्छी शिक्षा कहीं नहीं दी जाती . स्कूल में सभी बच्चे एक समान होते है. उनमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है. इसलिए स्कूल में बच्चों को स्कूल ड्रेस लगाई जाती है.

हाल ही में सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के  शिक्षकों और प्रिंसिपल के लिए ड्रेस कोड का नियम लागू किया है. 30 जून 2025 को चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में एक सर्कुलर जारी किया गया था.

इस सर्कुलर में स्पष्ट लिखा है कि सरकारी स्कूल के टीचर्स के लिए हर हफ्ते में किसी एक दिन यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य होगा. इसके लिए सोमवार निर्धारित किया गया है.

साथ ही किसी खास कार्यक्रमों या सेलिब्रेशन वाले दिनों में भी यूनिफॉर्म पहनना जरूरी है. बता दें कि सरकार कहा है कि इस यूनिफॉर्म पॉलिसी पालन करना बहुत जरूरी है. चंडीगढ़ टीचर्स के लिए ड्रेस कोड तय करने वाला पहला UT है.

UT एडमिनिस्ट्रेटर और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अप्रैल में ड्रेस कोड पॉलिसी की सलाह दी थी. मेल और फीमेल टीचर्स के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं.

शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड

पुरुष शिक्षक: सफेद शर्ट + नेवी ब्लू ट्राउजर

पुरुष प्रिंसिपल: सफेद शर्ट + ग्रे ट्राउजर

महिला टीचर: सफेद साड़ी/सलवार-कमीज, इसमें गोल्डन या बेज बॉर्डर हो सकता है.

महिला प्रिंसिपल: बेज साड़ी/सलवार-कमीज, जिसमें गोल्डन बॉर्डर हो.

इसलिए बनाया गया शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड 

ड्रेस कोड से शिक्षकों और प्रिंसिपल स्कूलों को प्रोफेशनल और ऑर्गेनाइज़्ड लुक मिलेगा. सभी स्कूल हेड्स को सर्कुलर का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

इसी के साथ स्कूल में एक एक कलर चार्ट भी जारी किया गया है ताकि यूनिफॉर्म चुनने में आसानी हो. सरकारी विभाग ने कहा यूनिफॉर्म से टीचर्स में अनुशासन और एकरूपता आएगी.यह नियम 115 स्कूलों के करीब 4,000 टीचर्स पर लागू होगा.