JIND NEWS: जींद में डॉ बी आर अंबेडकर कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया बाबा साहेब का जन्मोत्सव
Jind News: जींद में दिनांक 13 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ बी आर अंबेडकर कल्याण समिति जींद ने उनके जन्म उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मंच संचालन नवीन सरोहा जी ने किया। इस दौरान डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा के सुपुत्र ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिढ्ढा के पुत्र रुद्राक्ष मिड्ढा ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब बीआर अंबेडकर जी ने कहा था शिक्षा वह शेरनी है जिसका दूध जो पियेगा वह दहाड़ेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति प्रधान डॉक्टर राधेश्याम शर्मा जी ने बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान पर प्रकाश डाला व उनके जीवन से संबंधित विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान डॉ वजीर चौहान जी रिटायर्ड एसडीओ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा बाबा साहेब वह इंसान है जिनकी बदौलत आज हमें वोट का अधिकार मिल रहा है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की वजह से आज हम अपनी सरकार खुद चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो हम शिक्षा के लिए अब स्कूलों में जाते हैं यह भी बाबासाहेब की देन है। उस दौर में बाबा साहब ने क्लास से बाहर बैठकर शिक्षा ग्रहण की और आज बाबा साहब का नाम देश में ही नहीं विदेश में भी सिंबल ऑफ एजुकेशन के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन सतीश शाहपुर जी ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें शिक्षा जरूर ग्रहण करनी चाहिए भले ही हम रोटी कम खाएं, लेकिन शिक्षा अवश्य लें। इस अवसर पर पूर्व पार्षद हंसराज सैनी, कृष्ण रोहिल्ला समाजसेवी, सेवा सिंह, अतुल गुंबूर, वीरेंद्र दहिया, और रामवीर वर्मा, जोगिंदर धनिया, वीरेंद्र मगुरिया, सुनील मोरिया, सुरेश हालू और नरेश माथुर मौजूद रहे।
बच्चों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जीता दिल
बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म उत्सव पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। कार्यक्रम के दौरान वंश धनिया ने बाबा साहेब के विचारों पर कविता प्रस्तुत की। तमन्ना धनिया ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखें और ईशा माथुर ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके अनमोल विचारों से प्रेरित होकर अपने पिछले वर्ष की किताबे संस्था की लाइब्रेरी में दी। जिससे कोई जरूरतमंद बच्चा पढ़ाई कर आगे बढ़ सके। मुख्यातिथि रुद्राक्ष मिड्ढा ने भी ईशा माथुर द्वारा किए गए इस कार्य की सरहाना की।