Movie prime

Double Decker Bus: बिहार के इस शहर में टूरिस्टों के लिए शुरू होगी डबल डेकर बस, देना होगा इतना किराया 

 

Double Decker Bus Patna : हाल ही में सरकार ने बिहार के पटना शहर को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. बताया जा रहा है कि  बिहारवासियों के लिए डबल डेकर बस यानी ओपन बस शुरू की जा रही है. इस बस को मुंबई की तर्ज पर बनाया गया है.

पर्यटन मंत्री राजू सिंह जेपी गंगा पथ पर डबल डेकर बस सेवा का उद्घाटन करेंगे. ये बस बिहार के पटना में पहली बार शुरू होने वाली है. बताया जा रहा है कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा इस सेवा की शुरूआत दीघा रोटरी के पास से शुरू होगी.

इस बस पर सवार होकर लोग दीघा स्थित पर्यटन घाट से कंगन घाट के बीच जेपी गंगा पथ पर सैर कर सकते हैं. अगर इस बस को अच्छा रिस्पांस मिला तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

इस बस में सफर करके जेपी गंगा पथ पर मौजूद गंगा नदी और उसके किनारे स्थित प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक भवनों  को देख सकते है और उनके बारे में विस्तार से जान सकते है.

इस बस में टूरिस्टों के लिए एक गाइड भी दिया जाएगा, जो पटना के इतिहास के बारे में बताएंगे.  इस डबल डेकर बस में 20 लोग नीचे  और 20 लोग ऊपर आराम से बैठ सकते है.

एक बार में कुल 40 लोग इस बस में सवार होकर मरीन ड्राइव की सैर कर सकते हैं. इस बस में सफर करने के लिए एक व्यक्ति को 100 रुपये किराया देना होगा. ये डबल डेकर बस 20-25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी.