Movie prime

Instagram अकाउंट में आज ही करें ये सेटिंग, वरना हो सकता है भारी नुकसान

 

New Feature : देश में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक का इंस्टाग्राम पर अकांउट बना हुआ है.

इंस्टाग्राम के अकांउट को सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी है. आजकल हर चीज डिजिटल होने की वजह से हैकिंग का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. आज के समय में आपका बैंक अकांउट भी सुरक्षित नहीं है. लोग बैंक अकांउट को हैक करके उसमें से पैसे निकाल लेते है.

आजकल हैकर्स आपके इंस्टाग्राम को हैक करने लग गए है. इंस्टाग्राम  यूजर अपने अकांउट से मोबाइल कॉन्टैक्ट्  को लिंक कर लेते है. इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए प्रोफाइल दिखाई देती है.

हैकर आपके इंस्टाग्राम को हैक करके आपकी पर्सनल कॉन्टेक्ट डिटेल्स का गलत इस्तेमाल करते है. इससे बचने के लिए आपको सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

- सबसे पहले आप इंस्टाग्राम अकाउंट के राइट साइड में दिख रहे अपनी प्रोफाइल आइकन क्लिक करें.  उसके बाद राइट साइड में ही थ्री डॉट्स या थ्री लाइन्स नजर आएंगी. इस पर क्लिक करें.  उसके बाद  Account Center ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

- अब  Your Information and Permission सेटिंग खुलेगी. इस पर क्लिक करते ही Upload Contacts का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन के खुलते ही आपके सामने आपके इंस्टाग्राम का ऑप्शन आ जाएगा.

- अब  Connect Contacts दिखेगा. इसके सामने बने टॉगल को ऑन करने पर आपके मोबाइल कॉन्टैक्ट इंस्टाग्राम से लिंक हो जाएंगे. इसे बंद करने के बाद आपके पर्सनल कॉन्टैक्ट इंस्टाग्राम से अलग रहेंगे.