Movie prime

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में 17 करोड़ की लागत से बनेगा गोकर्ण पर डिस्पोजल, उपयुक्त सचिन गुप्ता ने जारी किए निर्देश 

 

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में 17 करोड़ की लागत से गोकर्ण पर डिस्पोजल बनाया जाएगा। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बरसाती जल निकासी के लिए स्थायी प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सोमवार देर रात बरसात के बीच विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नगर के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करके जल निकासी कार्यों का जायजा लिया और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सचिन गुप्ता ने सोनीपत रोड का निरीक्षण करने के दौरान निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से जल निकासी का कार्य सुनिश्चित किया जाए और भविष्य में यहां पानी का ठहराव न हो, इसलिए संबंधित विभाग स्थायी परियोजना तैयार करें।

ड्रेन 8 में डाला जाएगा

गोकर्ण क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि इस क्षेत्र में बरसाती जल निकासी के लिए डिस्पोजल बनाया जाएगा। डिस्पोजल निर्माण के लिए 17 करोड रुपए का एस्टीमेट पारित हो चुका है। लगभग साढे चार किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाकर बरसाती पानी को सीधा ड्रेन नंबर 8 में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल गोकर्ण क्षेत्र से जल निकासी के लिए अतिरिक्त संसाधनों का प्रयोग किया जाए। इसी प्रकार से उन्होंने रेडियो स्टेशन के समीप सैनी स्कूल रोड से भी जल निकासी के लिए स्थायी परियोजना बनाने के निर्देश दिए।

इन क्षेत्रों में पहुंचे डीसी

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने देर रात नगर के प्रेम नगर, सिविल रोड, सुभाष रोड, गोकर्ण, गोहाना अड्डा, जींद रोड, सुखपुरा चौक, सोनीपत रोड व रामगोपाल कालोनी सहित आधा दर्जन से भी अधिक क्षेत्रों का दौरा करके हिदायत दी कि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जल निकासी को लेकर मुस्तैद रहें और किसी भी क्षेत्र में जलभराव होने पर तुरंत उसकी निकासी की जाए। जल निकासी कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। बरसाती पानी व सीवरेज की लाइनों को दुरुस्त रखें बरसाती पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।