सोनीपत से सिरसा के लिए सीधी एसी बस सेवा शुरू, देखे बस का समय
Aug 6, 2025, 18:50 IST
सोनीपत बस अड्डा से सिरसा के लिए सीधी एसी बस सेवा शुरू कर दी गई है। अब सिरसा जाने वाले यात्रियों को सीधी बसे सेवा के साथ आरामदायक सफर भी मिलेगा। यह बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को न केवल सुविधा देगी, बल्कि उन्हें भीषण गर्मी और बार-बार बदलते वाहनों की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।
यह बस सोनीपत बस अड्डा से रोजाना शाम पांच बजे रवाना की जाएगी। यात्रियों की तरफ से सिरसा के लिए एसी बस चलाने के लिए बार-बार मांग की जा रही थी। यात्रियों की मांग पर रोडवेज ने मंगलवार से सिरसा के लिए सीधी बस शुरू कर दी है।
इस नई सेवा की शुरुआत से सिरसा आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि अभी तक यात्रियों को दिल्ली, चंडीगढ़ व यमुनानगर रूट पर एसी बस की सुविधा मिल रही थी।