Movie prime

Diabetes Barbie Doll: इन बच्चों के लिए बनाई गई ये खास बार्बी डॉल, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

 

Diabetes Barbie Doll : पूरी दुनिया में बच्चों को बार्बी डॉल बहुत पंसद है. बार्बी डॉल का हमेशा नया वर्जन आता रहता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बार्बी डॉल जमकर वायरल हो रही है. ये बार्बी डॉल प्रिंसेस बार्बी, शेफ बार्बी, डॉक्टर बार्बी से बिल्कु अलग है.

इस बार्बी बनाने वाली कंपनी मटेल (Barbie Doll Making Company Mattel) ने एक खास मकसद से नई बार्बी डॉल लॉन्च की है. अब बाजार में शेफ बार्बी, डॉक्टर बार्बी, स्केटिंग बार्बी और अब डायबिटीज वाली बार्बी आ गई है.

डायबिटीज वाली बार्बी उन बच्चों के लिए स्पेशल बनाई गई है जो इस बीमारी से जूझ रहे है.  इस बॉर्बी को बनाने का मकसद है कि डायबिटीज से पीड़ित बच्चे भी अपनी कहानी बार्बी डॉल में देख सकें.

डायबिटीज वाली नई बार्बी डॉल को कंपनी को ओर से वॉशिंगटन में आयोजित 'ब्रेकथ्रू T1D चिल्ड्रन कांग्रेस' में लॉन्च किया गया. हाल ही में कंपनी ने इंस्टाग्राम पर बार्बी का लुक, डिजाइन और उसकी फोटो शेयर की है.

बार्बी डॉल का ये नया एडिशन '2025 बार्बी फैशनिस्टा' सीरीज का हिस्सा है. इस बॉर्बी ने नीले पोल्का डॉट्स वाला क्रॉप टॉप, फ्रिल्ड मिनी स्कर्ट और स्टाइलिश हील्स पहनी हैं.

इस बॉर्बी के साथ कुछ खास एक्सेसरीज भी दी गई हैं, जैसे  कंटीन्यूअस ग्लूकोज मॉनिटर (CGM), इंसुलिन पंप और एक बैग के साथ डिजाइन किया गया है. बार्बी की बाजू पर ग्लूकोज मॉनिटर लगा है और उसने कमर पर इंसुलिन पंप लगाया हुआ है.

इस डॉल को टाइप-1 डायबिटीज से जूझ रहे लोगों की दिनचर्या के हिसाब से डिजाइन किया गया है. टाइप-1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो हमारे इम्यून सिस्टम ही गलती से इंसुलिन बनाने वाले सेल्स पर हमला कर देता है.  शरीर में इंसुलिन बनना बंद करने के लिए इंजेक्शन या इंसुलिन पंप लेना पड़ता है.