Delhi Tourist Bus: इन जगहों पर घूमने के लिए जल्द शुरू होगी दिल्ली टूरिस्ट बस, देना होगा इतना किराया
Delhi Tourist Bus : हर दिल्ली में घूमने के लिए लाखों लोग आते है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने एक AC टूरिस्ट बस सेवा शुरू की है. इस बस सेवा में दिल्ली के फेमस टूरिस्ट प्लेस का भ्रमण करवाया जाएगा.
देश दुनिया से राजधानी की सैर करने पहुंचने वाले सैलानियों को AC टूरिस्ट बस में दिल्ली की सैर करवाई जाएगी. इसमें पर्यटकों को गाइड से लेकर एसी कूलिंग सर्विस जैसी सुविधाएं दी जाएगी. बता दें कि ये सर्किट बस सर्विस 15 अगस्त से शुरू की जाएगी.
इस बस में 30 यात्री में आराम से बैठकर सफर कर सकते है. बस में ऑडियो ट्रांसलेशन सिस्टम या अलग-अलग भाषाओं में बना हेडसेट दिए जाएंगे. साथ में एक गाइड भी दिया जाएगा, जो दिल्ली के इतिहास के बारे में बताएगा.
इसमें शुरूआत में 3-4 बस चलाई जाएगी जो लाल किला, कुतुब मीनार, कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नेशनल वॉर मेमोरियल और लोटस टेम्पल जैसे प्रमुख टूरिस्ट प्लेस दिखाएगी.
बताया जा रहा है कि टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 500 रुपये और 6 से 12 साल के बच्चों के लिए 300 रुपये हो सकती है. हर जगह पर ये बस 1 घंटे से ज्यादा रूकेगी. इसके लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुक करवानी होगी.