Delhi NCR Weather: अगले 2 घंटों में Delhi NCR के इन इलाकों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Jul 21, 2025, 11:41 IST
Delhi NCR Weather : पिछले कई दिनों से पूरे में देश में बारिश का कहर देखने को मिल रहा था. हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में बारिश न होने के कारण उमस हो रही थी.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में 21 जुलाई को शाम तक बारिश होने की संभावना है.
IMD के मुताबिक पूरे दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 26 जुलाई तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रहेगी.