Delhi Infrastructure : दिल्ली के इस जगह पर बनेगा नया एलिवेटेड कॉरिडोर, इस दिन से होगा काम शुरू
Elevated Corridor : हाल ही में सरकार ने दिल्ली वासियों को एक बड़ी सौगात दी है. दिल्ली में ट्रैफिक सुबह और शाम को सबसे ज्यादा होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 55 किलोमीटर लंबे इनर रिंग रोड पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा.
इससे दिल्ली के गलियारों में से एक पर भीड़भाड़ कम हो जाएगी. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी PWD) को एक सलाहकार नियुक्त करने और एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है.
इस एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने में सरकार के 5,500 करोड़ से 6,000 करोड़ रुपये लागत से तैयार किया जाएगा. इस एलिवेटेड रोड को एक प्रीमियम कॉरिडोर पर तैयार किया जाएगा.
इसमें मौजूदा इनर रिंग रोड से ऊपर उठेगा और टोल देने को तैयार यूजर्स को सिग्नल-फ्री, हाई स्पीड की पहुंच प्रदान करेगा. फिलहाल अकेले दिल्ली में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 1.4 करोड़ को पार कर गया है.
आज के समय में दिल्ली में 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते है. एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिलेगी.