कल लांच होगी हरियाणा में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना, महिलाओं के पास मैसेज पहुंचने शुरू, संभावित लिस्ट तैयार
हरियाणा में 25 सितंबर को लॉन्च होने वाली
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की तैयारी पूरी हो गई है। सरकार ने संभावित लिस्ट बना ली है। करीब 21 लाख महिलाएं इसकी पात्र हैं। अब सेवा विभाग द्वारा संभावित पात्रों के मोबाइल पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। जिसमें महिला नाम के साथ लिखा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ सीएम नायब सिंह सैनी 25 सितंबर को करेंगे।
आप इस योजना के लिए संभावित पात्र
पाई गई हैं। अगर आप योजना का लाभ लेने में इच्छुक हैं तो अपना आधार नंबर, निवासी प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता संख्या तैयार रखें, जिससे आपकी आवेदन प्रक्रिया आसान हो सके। सरकार द्वारा योजना के लिए गुरुवार को हर जिले में कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य अतिथियों के नाम भी तय कर दिए हैं। साथ में कुछ अन्य लोगों को भी जोड़ा गया है। लेकिन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का नाम किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है।