Movie prime

Cruise Service : दिल्ली में इस दिन से शुरू होगी क्रूज सेवा, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

 

Cruise Service : केंद्र सरकार ने दिल्ली वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली में लोग यमुना किनारे क्रूज का आनंद ले सकेंगे. बताया जा रहा है कि इसी साल नवंबर महीने से यमुना में क्रूज सेवा के शुरू हो सकती है.

इस योजना का काम बहुत तेजी से चल रहा है. इस क्रूज का संचालन  8 किलोमीटर कर किया जाएगा. इस काम के लिए 5  एजेंसियों ने एक एमओयू साइन किया है. इस योजना के तहत दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देना है.

क्रूज संचालन के लिए वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना के आठ किलोमीटर के हिस्से को विकसित किया गया है. 

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग इस महत्वाकांक्षी परियोजना में हितधारक हैं.

इन नावों में बायो-टॉयलेट, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट की भी सुविधा होगी.