Movie prime
क्रिकेटर शेफाली हरियाणा की खेल पॉलिसी के अनुसार ग्रुप-बी की नौकरी पाने की हकदार
 

वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला क्रिकेटरों को कई राज्यों ने नगद इनाम की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी हरियाणा सरकार की ओर से ऐसा कोई एलान नहीं किया गया है। महिला क्रिकेट वर्ड कप के फाइनल में अहम भूमिका निभा मैन ऑफ द मैच बनी शेफाली वर्मा रोहतक की रहने वाली है। बात यदि हरियाणा में खेल पॉलिसी की करें तो उसमें क्रिकेट वर्ल्ड में मेडल जीतने पर नौकरी और कैश अवार्ड का प्रावधान है। पॉलिसी के अनुसार आईसीसी या बीसीसीआई द्वारा आयोजित इंटरनेशनल व डोमेस्टिक टेस्ट व वनडे मैच में मेडल जीतने पर ही ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनेंगे, जिससे खिलाड़ी की नौकरी मिलती है। वर्ल्ड कप जीतने वाली शेफाली सरकार की 2018 की खेल पॉलिसी के अनुसार ग्रुप-बी की नौकरी की हकदार है।

प्रतियोगिता में शामिल होने पर ग्रुप-सी की नौकरी मिलेगी। कैश अवार्ड पॉलिसी के अनुसार चार वर्षीय वर्डक्रप व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर डेढ़ करोड़ रुपए का प्रावधान है। जबकि सिल्वर मेडल पर 75 लाख, ब्रांज पर 50 लाख और प्रतिस्पर्धा में शामिल होने पर साढ़े सात लाख रुपए का कैश अवार्ड दिया जाएगा। शेफाली का गोल्ड मेडल माना जाएगा। ऐसे में उसे डेढ़ करोड़ रुपए मिल सकते हैं। साथ ही ग्रुप-बी की नौकरी सरकार उसे ऑफर कर सकती है। वहीं, 2021 से अब तक पांच सालों में राज्य सरकार की ओर से 104 खिलाड़ियों को कोच की नौकरी दी है।


सीएम ने शेफाली को दिया न्योता

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्रिकेटर शेफाली वर्मा से फोन पर बधाई दी। जिसमें उन्होंने कहा कि वे बिहार चुनाव में व्यस्त थे। सीएम ने शेफाली को परिवार समेत चंडीगढ़ आने का न्योता दिया है। उनके पिता से भी सीएम ने बातचीत की। शेफाली और उनका परिवार 12 नवंबर को चंडीगढ़ में सीएम से मुलाकात करेगा।

कई राज्य कर चुके कैश अवॉर्ड की घोषणा

उत्तराखंड सरकार क्रिकेटर स्नेहा राणा के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा कर चुकी है। हिमाचल सरकार ने रेणुका को एक करोड़ और महाराष्ट्र सरकार ने स्मृति, जेमिमा व राधा को 2.25 करोड़ और मध्य प्रदेश सरकार क्रांति गौड को एक करोड़ रुपए कैश देने की घोषणा कर चुकी है।