Credit Card Rules: शख्स के मरने के बाद बैंक वाले इस तरीके से वसूलते है क्रेडिट कार्ड का बिल, जानें लें य नियम
Credit Card Repayment Rules : आज हर कोई इंसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है. क्रेडिट कार्ड से लोग बिना सोचे-समझे हर चीज ईएमआई (EMI) पर खरीद लेते है. क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला लोन अनसिक्योर्ड लोन (असुरक्षित लोन) की कैटेगरी में आता है.
लोग क्रेडिट कार्ड से शॉर्ट टर्म लोन लेते है. उसके बाद तय ग्रेस पीरियड के दौरान आप उस लोन को बिना किसी ब्याज का री-पेमेंट कर देते है. क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने पर बैंक आपको कई तरह के रिवॉर्ड प्वाइंट, कैशबैक और डिस्काउंट आदि का भी ऑफर देती है.
इस कार्ड से लोन लेने के लिए किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इसे अनसिक्योर्ड लोन (असुरक्षित लोन) कहते है. बैंक से मकान या कार आदि पर मिलने वाला लोन सिक्योर लोन कहते है.
क्या आप जानते है कि अगर लोन लेने के बाद शख्स की मृत्यु हो जाएं, तो बैंक अपने पैसे कैसे वसूलता है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते है. क्रेडिट कार्ड खरीदने पर बैंक की तरफ से कार्ड के कुछ नियम होते है.
इस कार्ड से आप कितना भी पैसा खर्च कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपकी इनकम ज्यादा होनी चाहिए. अगर आप क्रेडिट कार्ड से खर्चा करते है तो आपको वो पैसे वापिस भी करने जिम्मेदारी भी कार्ड होल्डर की ही होती है.
यदि पैसे चुकाए बगैर कार्ड होल्डर की मौत हो जाए तो बैंक बाकी बची रकम को डूबा हुआ मान लेता है. कार्ड होल्डर के मरने के बाद परिवार के किसी भी मेंबर से उस पैसे को चुकाने के लिए मजबूर नहीं किया जाता.