Movie prime

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और बॉक्सर के बीच विवाद: FIR के बाद भी सोशल मीडिया पर जारी धमकी का आरोप

 

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत निवासी दिनेश बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दावा किया कि सिंगर मासूम शर्मा ने उनके खिलाफ जींद में FIR दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि सिंगर खुद गाली देता है और फिर कार्रवाई करवाता है। चेतावनी देते हुए दिनेश ने कहा कि अगर दोबारा गाली दी गई तो थाने में ही पिटाई करूंगा।

दिनेश के अनुसार, उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में मासूम शर्मा से वीडियो कॉल पर अपने भाई की बात कराने की कोशिश की, लेकिन सिंगर ने फोन हटाकर गाली दी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आरोप लगाया। मासूम शर्मा की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया, लेकिन उनके भाई विकास शर्मा ने कहा कि दिनेश सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है और मासूम की सफलता कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही।

लाइव में दिनेश ने कहा कि गाली-गाली पर मामला खत्म होना चाहिए था, लेकिन मासूम ने सोशल मीडिया पर अपने लोगों से और गालियां लिखवाईं। उन्होंने कहा कि उनके पास सारे सबूत मौजूद हैं और वे भी गोहाना में FIR दर्ज करा सकते हैं। दिनेश का आरोप है कि रात में मासूम ने उनके घर तीन पुलिस जिप्सी भेजीं और झूठे केस में फंसाने की कोशिश की।

दिनेश ने मासूम पर घमंड और पावर दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि परमात्मा की लाठी जब चलेगी तो मासूम वहीं जाएगा, जहां से आया है। साथ ही चेतावनी दी कि रोजाना लाइव आकर उनकी पोल खोलेंगे, गांव से निकालने तक की बातें सामने लाएंगे।

विवाद की शुरुआत 3 अगस्त को हुई थी, जब सोनीपत के सेक्टर 27 स्थित शिव मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम में मासूम शर्मा पहुंचे थे। इस दौरान दिनेश ने वीडियो कॉल पर अपने भाई की बात कराने की कोशिश की, जिसे सिंगर ने टाल दिया और गाली दी। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया गया।