Movie prime

Instagram या Youtube में कंटेंट क्रिएटर्स  इस तरीके से कमा रहे है लाखों रुपए, जानें डिटेल 

 

Instagram or Youtube Income : देश में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है. लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर रहे, बल्कि लोग सोशल मीडिया से पैसा भी कमा रहे है.

लाखों-करोड़ों लोग Instagram और Youtube जैसे प्लोटफॉर्म्स पर कंटेट क्रिएट करके पैसे कमा रहे हैं. क्या आप जानते है कि Instagram या Youtube में से कंटेंट क्रिएटर्स  किस प्लोटफॉर्म्स से पैसा कमा रहे है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते है. 

Instagram पर आप विज्ञापनों से पैसे कमा सकते है. इसके लिए आप एक ऐसे प्रॉडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करें. जिससे प्रॉडक्ट की बढ़ोत्तरी हो. साथ ही किसी के ब्रांड कोलोबोलेशन में रील्स और प्रमोशनल  Instagram पर पोस्ट करें.

आप Instagram पर फैशन, ट्रेवल, लाइफस्टाइल और फूड कंटेट भी पोस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते है. 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स पर क्रिएटर्स को एक प्रमोशनल पोस्ट के 5,000 से लेकर 50,000 रुपये तक मिल जाते हैं. साथ ही ब्रांड के बजट और डील्स की संख्या पर निर्भर करता है. 

Youtube पर AdSense से ज्यादा कमाई होती है. यूटयूब पर जो वीडियो देखते समय अगर कोई विज्ञापन (Advertisment) आता है उससे  क्रिएटर्स को पैसे मिलते हैं.

Youtube पर  पैसे कमाने के लिए मेंबरशिप प्लान्स, स्पॉन्सरशिप डील्स, एफिलिएट मार्केटिंग और पर थैंक्स और सुपर चैट करके पैसे कमा सकते है. आप Youtube किसी पुरानी वीडियो से भी सालों बाद मुनाफा कमा सकते है.

यूटयूब पर 1 लाख सब्सक्राइबर हैं और साथ में हर महीने लाखों व्यूज आते हैं, तो आप घर बैठें आसानी से 50,000 से लेकर 2 लाख रुपये कमा सकते है.