Movie prime

College News: बिहार के इस कॉलेज में अब रील बनाने पर हो जाएगा एडमिशन कैंसिल, छात्राओं के लिए ड्रेस कोड भी है जरूरी 

 

Mahendra Mahila College News : अगर आप महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज  की छात्रा है तो इस खबर पर जरूर ध्यान दें. हाल ही में महेंद्र महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रुखसाना खातून ने ऐलान किया है कि अब सभी छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू  कर दिया है.

अगर आप बिना ड्रेस के कॉलेज आती है तो आपको कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाएगी. साथ ही कॉलेज के कैंपस में  रील बनाया या फोटो खिंचाया, तो आपको एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा.

इस कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं तथा उनके अभिभावकों के लिए कॉलेज प्रशासन ने कई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कई कड़े निर्देश दिए गए हैं.

ड्रेस कोड और नियम

बता दें कि  1 अगस्त से छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा. इसमें मैरून रंग की कुर्ती, सफेद सलवार और दुपट्टा पहनना अनिवार्य है. सूचना पट्ट पर ड्रेस का नमूना भी लगाया गया है ताकि कोई भ्रम ना पैदा हो.

मोबाइल के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

कॉलेज कैंपस में मोबाइल का अनावश्यक उपयोग पूरी तरह से वर्जित है. फोटो, वीडियो या रील बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

पुरुष अभिभावकों के लिए नियम

कॉलेज का संचालन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. अगर छात्राओं ते घर से कोई पुरुष लेना आता है तो वे  2:30 बजे के बाद ही आएं और अनुमति के बाद ही प्रवेश करें. छात्राओं की 75 फीसदी कक्षा में अटेंडस होनी चाहिए. वरना किसी भी परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा.