Cloudburst: इस वजह से फटता है बादल, 99 प्रतिशत लोगों को नहीं है पता
Why Cloudburst Happen : बादल आसमान में बहुत ही सुंदर लगते है. बारिश के मौसम में कई बार बादल फटता जरूर है. बादल के फटने से भारी नुकसान होता है. इसमें जान भी जा सकती है. क्या आप जानते है कि बादल क्यों फटता है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है.
हाल ही आप लोगों ने देखा है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटा है. बादल फटने से जान-माल की हानि हुई है. बादल फटने से वहां के मकान ताश के पत्तों की तरह पानी में बह गए.
बादल फटने की अलग-अलग जगहों पर अपनी कुछ ना कुछ अलग वजह हो सकती है. वैसे बादल फटने की कोई परिभाषा नहीं है, जो ये बता सकें कि बादल क्यों फटता है.
मौसम विभाग की मानें तो जिस क्षेत्र में 20-30 वर्ग किमी दायरे में एक घंटे में 100 मिली मीटर बारिश होती है तो उसे बादल फटना कहा जाता है. पहाड़ी इलाकों में भयंकर बारिश होने से वहां मंजर बहुत खरतनाक होता है.
दें कि भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर आ जाती है तो जिसके कारण बाढ़ या सुनामी आ जाती है. सुनामी अपने साथ हर चीज को बहा कर ले जाती है.