Cleaning Tips: इतने दिनों बाद करनी चाहिए पानी की टंकी साफ, नहीं फैलेगी कोई बीमारी
Water Tank Cleaning Tips : घर में जो पानी हम यूज करते है, उसे पहले एक टंकी में स्टोर करते है. कई बार पानी को स्टोर करने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है. जिस तरह हम अपने घर की सफाई करते है, वैसे ही अपनी घर की पानी की टंकी की सफाई करनी भी जरूरी है.
गंदे टैंक से आने वाले पानी से नहाने, कपड़े धोने और बर्तन की सफाई करने नुकसानदायक हो सकता है. साथ ही इस पानी से पेट की समस्या और कई दूसरी बीमारियां हो सकती है.
घर की पानी की टंकी 3 से 6 महीने में एक बार साफ करना चाहिए. पानी के साथ जो रेत और गंदगी आती है वो टंकी में जम जाती है. जिसकी जल्दी सफाई करनी चाहिए. इससे पानी शुद्ध रहता है. टंकी साफ करने के लिए उसे सबसे पहले खाली करनी होगी.
टंकी से सारा पानी निकाल दें. उसके बाद टंकी को अंदर से साफ करें. दीवारों और फर्श पर जमने वाली काई, मिट्टी और कचरे को हार्ड ब्रश से हटाए. अगर प्लास्टिक की टंकी है तो नॉन-एब्रेसिव ब्रश का इस्तेमाल करें.
इसके लिए टंकी में थोड़ा साफ पानी डालें और उसमें 1 लीटर ब्लीच या टंकी क्लीनर मिलाएं. इसके बाद पूरे टैंक में फैला कर 1 से 2 घंटे के लिए छोड़े दें.
इससे टंकी के अंदर का बैक्टीरिया और कीटाणु खत्म हो जाएगा. लास्ट में साफ पानी से अच्छे से धो लें. उसके बाद फिर से ताजा पानी के लिए टंकी को भर दें.