Clean Ears At Home Safely: इन 5 चीजों से करें अपने कान की सफाई, अपने आप निकलेगा ईयरवैक्स
How To Clean Ears At Home Safely : हमें हमारे शरीर का हर अंग साफ रखना चाहिए. अगर आप अपना शरीर साफ नहीं रखते तो गंदी सम्ल आने लगती है. शरीर के सभी अंगों में कान भी शामिल है. कान को भी साफ रखना बहुत जरूरी है.
हमारे कान में ईयरवैक्स ज्यादा होने से कई तरह की परेशानियां होने लगती है जैसे कई लोगों को सुनने में परेशानी, खुजली, कान में दर्द या कान बंद हो जाता है.
अधिकतर लोग माचिस की तीली, सेफ्टी पिन से ईयरवैक्स निकलते है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बार में बताते है जिससे आप आसानी से अपने कान की सफाई कर सकते है.
- कान को साफ करने के लिए आप ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल का इस्तेमाल कर सकते है. तेल कान में डालने से ईयरवैक्स को नरम कर देता है, जिससे वह आसानी से बाहर निकल जाता है. रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल को गुनगुना करके दो बूंद कान में डालना चाहिए.
- पानी में बराबर मात्रा में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाकर कुछ बूंदें कान में डालने से ईयरवैक्स बाहर निकल जाता है. अगर आपके कान में कोई परेशानी है तो इस उपाय को डॉक्टर की सलाह के बिना न करं.
- नारियल तेल गुनगुना करके रात को सोने से पहले 2 बूंद कान में ईयरवैक्स को नरम हो जाएगा और बाहर निकल जाएगा. नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जात है.
- कान में थोड़ा गुनगुना पानी सिरिंज की मदद से धीरे-धीरे कान में डालें और सिर को तिरछा करके बाहर की ओर बहने दें. इससे जमा हुआ मैल बाहर निकल सकता है. अगर कान में किसी प्रकार की परेशानी हो तो कान में पानी न डालें.
- सरसों का तेल गुनगुना करके 1-2 बूंदें कान में डालने से मैल बाहर निकल जाएगी. इससे कान में किसी भी सूजन या जलन को भी कम करता है.