Movie prime

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ का यह शहर दुबई की तरह होगा चकाचक, जंक्शन इम्प्रूवमेंट योजना बनी 

रायपुर शहर को दुबई की तर्ज पर चकाचक बनाने की तैयारी हो गई है। नगर निगम ने 18 प्रमुख चौकों पर जंक्शन इम्प्रूवमेंट योजना तैयार की है।

 

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर को दुबई की तर्ज पर चकाचक बनाने की तैयारी हो गई है। नगर निगम ने 18 प्रमुख चौकों पर जंक्शन इम्प्रूवमेंट योजना तैयार की है। इसके लिए नगर निगम लगभग 9 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इस योजना के तहत चौकों पर रोटरी, मीडियन विस्तार, फ्री लेफ्ट टर्न, ट्रैफिक पोस्ट, सिग्नल शिफ्टिंग, नाली, साइन बोर्ड, जेब्रा क्रॉसिंग और स्ट्रीट लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए कई चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिग्नल लगाने की व्यवस्था की जा रही है। यातायात पुलिस के प्रस्ताव पर काम करते हुए निगम ने सर्वे पूरा कर लिया है।

योजना में ये चौक किए गए हैं शामिल

आजाद चौक, शारदा चौक, भगत सिंह चौक, जयस्तंभ चौक, आनंद नगर चौक, शास्त्री चौक, खज्जाना चौक, लाखेनगर चौक, लोधीपारा (अवंतिबाई चौक), खम्हारडीह थाना चौक, भारत माता चौक (शंकर नगर-सिविल लाइंस), अनुपम नगर चौक, कालीबाड़ी चौक, महिला चौक, भंजारी चौक, राजीव गांधी सुभाष स्टेडियम चौक, भारत माता चौक (गुढ़ियारी) और फाफाडीह चौक।

इन चौक पर यह होंगे निर्माण कार्य 

नगर निगम के अनुसार आजाद चौक मीडियन का निर्माण, साइन बोर्ड, जेब्रा क्रॉसिंग, स्ट्रीट लाइट और पेंटिंग। शारदा चौक व भगत सिंह चौक फ्री लेफ्ट टर्न के लिए आइलैंड, मीडियन विस्तार, ट्रैफिक सिग्नल शिफ्टिंग व ट्रैफिक पोस्ट। जयस्तंभ चौक व आनंद नगर चौक 3 लेन का रोटरी (3.5 मीटर चौड़ाई, 9-10 मीटर व्यास), ट्रैफिक पोस्ट और मीडियन विस्तार। शास्त्री चौक व खज्ञाना चौक रोटरी और मीडियन विस्तार, खजाना चौक पर नया मीडियन निर्माण।

लाखेनगर चौक 9.50 मीटर व्यास का रोटरी, सभी दिशाओं में सड़क चौड़ीकरण, पुराने आइलैंड का हटाना, हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। इलेक्ट्रिक पोल व प्रतिमा का स्थानांतरण। लोधीपारा (अवंतिबाई चौक) मीडियन निर्माण, सिग्नल व इलेक्ट्रिक पोल का स्थानांतरण। खम्हारडीह थाना चौक 7.70 मीटर व्यास का 3 लेन रोटरी, सिग्नल हटेंगे और पोल शिफ्ट होंगे।

भारत माता चौक (शंकर नगर सिविल लाइंस) 10 मीटर व्यास का 2 लेन रोटरी, दोनों दिशाओं में सड़क विस्तार, सिग्नल हटेंगे। अनुपम नगर चौक फ्री लेफ्ट टर्न आइलैंड, ट्रैफिक पोस्ट और सड़क का विभाजन। कालीबाड़ी चौक 14.4 मीटर व्यास का रोटरी, मीडियन हटाकर सड़क निर्माण। महिला थाना चौक 7.76 मीटर व्यास का रोटरी और नया मीडियन। बंजारी चौक: 9.66 मीटर व्यास का रोटरी, सड़क चौड़ीकरण और इलेक्ट्रिक पोल स्थानांतरण किया जाएगा।