Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग में आवासीय योजना पर करोड़ों रुपए खर्च होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 84वें मंडल सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए। मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने जानकारी दी कि अटल विहार योजना पुलगांव, दुर्ग अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों की लगभग 183 आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों के लिए 68.32 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना, अटल विहार योजना, दीनदयाल आवास योजना एवं अटल आवास योजना के अंतर्गत मिलेंगे बल्क में मकान
प्रदेश में राज्य प्रवर्तित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना, अटल विहार योजना, दीनदयाल आवास योजना एवं अटल आवास योजना के अंतर्गत बल्क में मकान देने की योजना को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत यदि कोई संस्था या व्यक्ति एक साथ बड़ी संख्या में संपत्ति खरीदना चाहे, तो उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सम्मेलन में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अध्यक्ष ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम को कचना, रायपुर स्थित मंडल की रिक्त दुकान/हॉल को राज्य के दिव्यांगजनों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए किराए पर आबंटित करने का निर्णय लिया गया।

