Chhattisgarh News: कोरियाई कंपनियां छत्तीसगढ़ में करेंगी निवेश, किसानों और मजदूरों सहित उद्यमियों की होगी चांदी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरियाई कंपनियों द्वारा निवेश करने की इच्छा जाहिर करने के बाद राज्य के किसानों और मजदूरों के साथ उद्यमियों की भी चांदी हो गई है। कोरियाई कंपनियों के निवेश से प्रदेश में आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी ही होगी साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर उत्पन्न होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को सियोल में दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (किटा) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से मुलाकात की। 77 हजार से अधिक सदस्यों वाला यह संगठन एशिया का अग्रणी व्यापारिक मंच है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नौति 2024-30, प्राकृतिक संसाधनों और कुशल मानव संसाधन के बारे में भी जानकारी दी।
किसानों, मजदूरों, उद्यमियों को होगा लाभ
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस सहयोग से छत्तीसगढ़ के किसानों, श्रमिकों और स्थानीय उद्यमियों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश से रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे। साथ ही, तकनीकी हस्तांतरण से स्थानीय उद्योगों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ न केवल प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है, बल्कि यहाँ का युवा वर्ग मेहनती और कुशल है।
कोरियाई कंपनियां निवेश के लिए उत्साहित
बैठक के दौरान किटा के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून ने भी छत्तीसगढ़ की निवेश-अनुकूल नीतियों और संसाधनों में गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोरियाई कंपनियाँ छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं और आने वाले समय में साझेदारी के ठोस कदम उठाए जाएंगे।