Movie prime

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में बनेगा 40 करोड़ की लागत से आठ मंजिला ट्रेड टावर सेंटर, युवाओं के लिए रोजगार के खुलेंगे नए अवसर 

 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में सरकार 40 करोड़ की लागत से 8 मंजिला ट्रेड टावर केंद्र स्थापित करने जा रही है। इस ट्रेड टावर के स्थापित होने से प्रदेश के प्रदेश के युवाओं को सर्व सुविधायुक्त वर्किंग स्पेस मिलेगा। इस प्रोजेक्ट की ड्राइंग-डिजाइन तैयार कर ली गई है।

रायपुर में आठ मंजिला ट्रेड टावर का निर्माण राज्य शासन की गौरव उत्थान योजना में 40 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। जानकारी के अनुसार राजधानी के तेलीबांधा चौक पर कृष्ण कुंज के पास नगर निगम आठ मंजिला ट्रेड टावर सेंटर बनवाएगा। इसके लिए दो एकड़ सरकारी जमीन चिन्हांकित कर ली गयी है। 40 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट की ड्राइंग डिजाइन तैयार है।

राज्य शासन ने निगम द्वारा भेजे गए इस प्रोजेक्ट के लिए फंड की मंजूरी दे दी है। योजना शाखा द्वारा इस कार्य के लिए एजेंसी तय करने अब ऑनलाइन टेंडर किया जायेगा।

ट्रेड टावर सेंटर बनेगा आठ मंजिला

मीनल चौबे, महापौर नगर निगम रायपुर ने बताया कि राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा युक्त आठ मंजिला ट्रेड टावर सेंटर बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। इससे मल्टीनेशनल कंपनियों को अच्छी सुविधा मिलेगी, प्रदेश के युवाओं को तकनीक और रोजगार के क्षेत्र में अवसर मिलेगा।