Chhattisgarh New Road : छत्तीसगढ़ में पहाड़ों के बीच में बनेगी दो सड़क, सरकार ने साढ़े पांच करोड़ रुपये किए मंजूर
जशपुर जिले के पर्यटन को नई ऊंचाई देने और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो अहम सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है
जशपुर जिले के पर्यटन को नई ऊंचाई देने और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो अहम सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। कुल 5 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत ने बनने वाली ये सड़कें जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग, संभाग-जशपुर द्वारा किया जाएगा।
स्वीकृत दोनों सड़कों में पहली सड़क जोकारी से मधेश्वर पहाड़ तक बनेगी, जिसकी लंबाई 3 कलोमीटर होगी। इस सड़क पर 3 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत आएगी। मधेश्वर पहाड़ न केवल एक धार्मिक स्थल है बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, लेकिन सड़क मार्ग की कमी के कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
नई सड़क के बन जाने से इस स्थल तक पहुंचना अब और अधिक सरल और सुविधाजनक हो जाएगा। दूसरी सड़क एनएच-43 से मयाली डेम तक बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 1.30 किलोमीटर होगी और इस पर 2 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत आएगी। मयाली डेम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। अब इस डेम तक भी पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे।
युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे
स्थानीय लोग पर्यटन से जुड़ी छोटी-बड़ी सेवाओं जैसे होमस्टे, गाइड सेवा, स्थानीय हस्तशिल्प और खानपान के व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इससे न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं को भी स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। सरकार की इस पहल से जशपुर जिले को एक नई पहचान मिलेगी। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह क्षेत्र अब बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ पर्यटकों को आकर्षित करेगा। विकास की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित हो सकता है।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
इन दोनों परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सरकार की इस त्वरित कार्यवाही से स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी उत्साह है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
इन सड़कों के माध्यम से न केवल आवागमन की सुविधा बेहतर होगी, बल्कि जशपुर को छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। इन परियोजनाओं की घोषणा के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में मधेश्वर पहाड़ और मयाली डेम तक पहुँचना बेहद मुश्किल हो जाता था। नई सड़कों के बन जाने से अब यात्रियों, पर्यटकों को असुविधा नहीं होगी।