Movie prime

Chhattisgarh Airport :  छत्तीसगढ़ के एयरपोर्ट का होगा विस्तार, केंद्र सरकार ने 11 करोड़ रुपये किए स्वीकृत 

एयरपोर्ट में डीवीओआर (डॉपलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑमनी रेंज) का ढांचा तैयार किया जा चुका है और उपकरणों के लिए भवन का निर्माण भी हो चुका है।
 

छत्तीसगढ़ के बिलासा देवी केवट चकरभाठा एयरपोर्ट का विस्तार होने वाला है। जहां पर हवाई जहाज को खड़ा होने की क्षमता बढ़ जाएगी और एयरपोर्ट को सुंदर बनााय जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकार की है। एयरपोर्ट पर नए एप्रन का कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस नए एप्रन में एक साथ छह विमान खड़े हो सकेंगे।

यह एप्रन पुश बैंक सिस्टम पर आधारित होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट के मुख्य मार्ग से लेकर परिसर तक सौंदर्याकरण के अंतर्गत दोनों ओर गार्डन बनाए जाएंगे, साथ ही एयरपोर्ट परिसर में कैंटीन व टॉयलेट का भी निर्माण किया जाएगा। बिलासपुर एयरपोर्ट में 1.89 करोड़ रुपए की राशि से प्रस्तावित एप्रन का कार्य सितंबर महीने में शुरू होगा। वर्तमान में एयरपोर्ट में एक ही एप्रन है, जिसमें दो ही विमान खड़े किए जा सकते हैं। नया एप्रन बनने के बाद छह विमानों को खड़े करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि यह एप्रन फिलहाल एटीआर विमानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है, लेकिन भविष्य में बोइंग जैसे बड़े विमानों के लिए अलग से एप्रन बनाने या इसी का विस्तार करने की योजना है।

एयरपोर्ट में डीवीओआर (डॉपलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑमनी रेंज) का ढांचा तैयार किया जा चुका है और उपकरणों के लिए भवन का निर्माण भी हो चुका है। अब उपकरण इंस्टॉल करने का कार्य शेष है, जिसे एएआई (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारी पूरा करेंगे। इसे 30 सितंबर तक पूरा करने की समयसीमा तय की गई है।

तीन माह बाद भी नहीं खुली कैंटीन

तीन माह बीत जाने के बाद भी एयरपोर्ट में कैंटीन शुरू नहीं हो पाई है। कुछ समय पहले एविएशन विभाग के प्रभारी डायरेक्टर बसवराजू ने इस विषय को संज्ञान में लेने की बात कही थी, लेकिन अब तक कैंटीन शुरू नहीं हुई। यात्रियों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।

11 करोड़ रुपए की राशि से होगी रिकारपेंटिंग

एयरपोर्ट रनवे की रिकारपेंटिंग के लिए 11 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। टेंडर प्रक्रिया के बाद यह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। यदि रिकारपेंटिंग में अधिक देरी हुई, तो उड़ानों को अस्थायी रूप से स्थगित किया जा सकता है। अब राशि स्वीकृत होने के बाद उम्मीद है कि कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

दो करोड़ रुपए की सीएसआर मद से होगा सौंदर्याकरण

एयरपोर्ट में मुख्य मार्ग से लेकर परिसर तक दोनों ओर गार्डन बनाने और परिसर में कैंटीन व टॉयलेट निर्माण के लिए दो करोड रुपए की सीएसआर