Movie prime
Haryana cabinet decisions : भर्तियों के नियम-पैटर्न में बदलाव, एचसीएस-एलाइड भर्ती में वैकल्पिक विषय खत्म
 

सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में भर्तियों के नियम, पैटर्न को लेकर बड़े निर्णय लिए गए। हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) व एलाइड सर्विसेज की भर्ती में अब वैकल्पिक विषय का पेपर खत्म कर दिया है। मुख्य परीक्षा में 4 के बजाय 6 पेपर होंगे। इनमें 4 जनरल स्टडी के हैं। वहीं, पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती में अब एनसीसी सर्टिफिकेट के नंबर जुड़ेंगे। ए-सर्टिफिकेट का 1, बी-सर्टिफिकेट के 2 और सी-सर्टिफिकेट के 3 नंबर मिलेंगे। वहीं, नगर निगम, परिषद-पालिका के लिए अब एक ही कानून बनाने की मंजूरी दी है। इससे सभी निकायों के पास एक जैसी पावर होगी। शहरी अवसंरचना विकास कंपनी की भी स्थापना होगी। निजी विश्वविद्यालयों में मनमानी रोकने के लिए कैबिनेट ने प्र शिकंजा कसने का फैसला लिया है। वहां व प्रशासक नियुक्त किया जा सकेगा।

विधानसभा सत्र 18 से 22 तक

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम तय किया है। सत्र 18 दिसंबर से 22 शुरू होगा। 19 और 22 को भी नि कार्यवाही चलेगी। 20-21 को अवकाश व रहेगा। हालांकि, सत्र की अवधि का से अंतिम निर्णय विधानसभा की बिजनेस ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा।

सभी नगर निकायों की क्रेडिट रेटिंग तय होगी

अभी 87 नगरपालिकाएं दो अलग-अलग अधिनियमों के तहत संचालित हैं। इससे प्रशासनिक जटिलताएं, सेवा प्रदायगी में असमानता व नियमों की व्याख्या में कठिनाई होती है। अब नगर निकायों के लिए एक ही कानून होगा। नगरपालिका को तय सीमा में कर व शुल्क लगाने का अधिकार, क्रेडिट रेटिंग का प्रावधान होगा। इससे पूंजी बाजार से धन उधार लेने की सुविधा मिलेगी। परिवहन, वानिकी योजना व गैरकानूनी कॉलोनियों के निषेध से संबंधित प्रावधान जोड़े हैं। नगर दंडाधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान किया है। जुर्माने दंड की राशि बढ़ेगी।

एनसीआर में टूरिस्ट परमिट वाले के वाहन 12 साल तो डीजल के 10 साल ही चलेंगे

एनसीआर में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट पर पेट्रोल या सीएनजी की 12 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियां नहीं चल सकेंगी। डीजल गाड़ियों को अधिकतम 10 साल तक चलाने की इजाजत होगी। एनसीआर से बाहर के जिलों में पेट्रोल, सीएनजी व डीजल की गाड़ियों को अधिकतम 12 साल चलाया जा सकेगा। एनसीआर में स्टेज कैरिज, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज, गुड्स कैरिज और स्कूल के परमिट पर चलने वाली पेट्रोल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक या दूसरे इंधन की गाड़ियों की अधिकतम अवधि 15 साल तय की है। ऐसी डीजल गाड़ियां 10 साल चला सकेंगे। एनसीआर के बाहर के इलाकों के

लिए पेट्रोल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक व डीजल से चलने वाली स्टेज कैरिज, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज, गुड्स कैरिज व स्कूल बसों समेत सभी परमिट की गाड़ियों को चलाने की अवधि अधिकतम 15 साल होगी।

परिवहन विभाग के 2016 में बनाए गए नियमों में भी संशोधन किया है। इसके तहत 1 जनवरी 2026 से मोटर वाहन एग्रीगेटर्स, डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स व ई-कॉमर्स कंपनियों को मौजूदा फ्लीट में डीजल या पेट्रोल से चलने वाले किसी भी वाहन को शामिल करने की अनुमति नहीं होगी।

प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अब प्रशासक लगाए जा सकेंगे

फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी का आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद अब सरकार ने हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 में बदलाव के लिए बिल के प्रारूप को मंजूरी दी है। इसके अनुसार, शैक्षणिक मानकों को न बनाए रखने पर प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्राधिकारियों को भंग करने, सजा देने और प्रबंधन के लिए प्रशासक नियुक्त करने का अधिकार सरकार के पास रहेगा।

कैबिनेट में गुरुग्राम में यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन की स्थापना को मंजूरी दी गई। इस यूनिवर्सिटी में डिजाइन को लेकर पढ़ाई कराई जाएगी।

एचसीएस-एलाइड सर्विसः पहले 2 पेपर 100-100 और 2 पेपर 200-200 अंक के थे, अब सभी 6 पेपर 100-100 अंक के होंगे


अभी तक प्रावधानः एचसीएस-एलाइड सर्विसेज की भर्ती में अभी मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होते थे। इनमें जनरल स्टडी, ऑप्शन सब्जेक्ट, हिंदी, अंग्रेजी का 1-1 पेपर था। हिंदी, अंग्रेजी का 100-100 और जनरल स्टडी, ऑप्शन सब्जेक्ट का 200-200 अंक का पेपर था। यानी कुल 600 अंक।

ये बदलाव कियाः अब वैकल्पिक विषय का पेपर खत्म कर दिया है। मुख्य परीक्षा में 4 की जगह 6 पेपर होंगे। इनमें जनरल स्टडी के 4, हिंदी व अंग्रेजी का 1-1 होगा। सभी पेपर 100-100 अंक के होंगे। यानी कुल अंक 600 ही रहेंगे। प्रारंभिक परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। केवल स्क्रीनिंग के लिए 200
अंकों की परीक्षा होगी। पर्सनैलिटी टेस्ट भी पहले जैसा ही 75 अंकों का रहेगा।

बदलाव की वजहः दरअसल, एचसीएस व एलाइड सर्विसेज की भर्तियों में बाकी सब्जेक्ट के मुकाबले मैथ, साइंस व सोशियोलॉजी के बच्चे ज्यादा सिलेक्ट हो रहे थे। राजस्थान समेत कई राज्यों में भी वैकल्पिक विषय का पेपर नहीं है। इसलिए दूसरे विषयों के बच्चे भी एचसीएस-एलाइड सर्विसेज में आ सकें, इसलिए ये फैसला लिया गया।

अब आगे क्याः नियमों की वजह से दो साल से एचसीएस-एलाइड सर्विस की भर्ती नहीं हो रही थी। अब जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

पुलिसः कॉन्स्टेबल-एसआई भर्ती के लिए नई शॉर्ट लिस्टिंग प्रक्रिया, नॉलेज टेस्ट का वेटेज 97% का शॉर्ट लिस्ट प्रक्रियाः पुलिस कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई है। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक स्क्रीनिंग परीक्षण में पास अभ्यर्थियों में से प्रत्येक श्रेणी के पदों की संख्या से 10 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट करेगा।

नॉलेज टेस्ट का वेटेजः शॉटलिस्ट अभ्यर्थियों को नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसका वेटेज 97% होगा। यह टेस्ट वस्तुनिष्ठ, बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा।

पेपर का सिलेबसः सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करेंट

अफेयर्स, सामान्य तर्कशक्ति, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता, कृषि, पशुपालन, संबंधित क्षेत्रों या ट्रेड्स से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। कम से कम 10% प्रश्न बेसिक कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित और कम से कम 20% प्रश्न हरियाणा के मूलभूत ज्ञान से संबंधित होंगे। अंकों की अनिवार्यताः सामान्य श्रेणी के पदों के लिए चयन हेतु नॉलेज टेस्ट में न्यूनतम 50% व आरक्षित श्रेणी (वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल) के अभ्यर्थियों के लिए 40% अंक लाना जरूरी होगा।