Chandigarh : चंडीगढ़ में बनेगी सबसे खुबसूरत मार्केट, हर सुविधा से लैस करने के साथ बनाए जाएंगे 16 सेल्फी प्वाइंट
चंडीगढ़ के सेक्टर-22 की शास्त्री मार्केट का रंग-रूप बदलने वाला है। यहां छोटी-छोटी 322 दुकानों को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। नई प्लानिंग में इसका ध्यान रखा गया है कि बाजार का मौजूदा आर्किटेक्चर बरकरार रहे, ताकि मार्केट की आत्मा और इतिहास जिंदा रहे। यहां 16 सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएगे। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और आग की घटनाओं के लिए बड़ा वॉटर टैंक बनवाना भी प्लानिंग में शामिल है।
इसके साथ ही मार्केट एसोसिएशन ने ऐतिहासिक स्टैच्यू लगाना भी प्रस्ताव में शामिल है। मार्केट के नए प्लान को 2 सितंबर को लेटर जारी कर चीफ आर्किटेक्ट ने अपूच कर दिया है और आगामी कार्रवाई के लिए इसे इस्टेट सेक्रेटरी को भेजा गया है। इंजीनियरिंग विभाग (यूटी), नगर निगम और इस्टेट ऑफिस के अफसरों को भी इस प्लानिंग को लेकर आगामी कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस लेटर की प्रति होम सेक्रेटरी-कम-शहरी नियोजन सचिव वित्त सचिव और शास्त्री मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन को भी भेजी गई है। अब इस योजना पर काम शुरू करने के लिए
एनओसी की कार्रवाई शुरू होगी।
फिजिबिलिटी चेक करेंगे एक्सपर्ट
विशेषज्ञों की एक टीम देखेगी कि प्रस्तावित बदलाव फायर सिस्टम, पार्किंग और अन्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप है या नहीं। इंजीनियरिंग विभाग (यूटी), नगर निगम और इस्टेट ऑफिस से इस प्लानिंग की फिजिबिलिटी पर राय मांगी गई है, ताकि हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा सके।
ऊंची छत से दुकान के अंदर सामान रखने की जगह मिलेगी मौजूदा समय में शास्त्री मार्केट के बूथों की छत केवल फुट है जो कि डोम के अनुसार बनी हुई है। नई दुकानों की छत 10.6 फुट ऊंबी होगी। इससे दुकान के अंदर ही सामान रखने की काफी जगह मिलेगी। बाहर गैलरी में सामान नहीं रखना पड़ेगा।
पूरी मार्केट की नई छत फ्लैट बनाई जाएगी ताकि उस पर सोलर पैनल लगाए जा सकें। मकसद भारी बारिश में जलभराव रोकना और बिजली बचत करना है। यहां जनता व दुकानदारों के लिए नए शौचालयों की जगह अभी फक्षनल नहीं है, लेकिन प्लानिंग में नए मॉडल के साफ-सुथरे शौचालय बनाए जाएंगे। सुरक्षा मानकों के लिए फार एक्टर और पार्निंग व्यवस्था की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी।
50-50 करके बनाई जाएंगी दुकानें एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि इस पूरी
प्लानिंग पर जो भी खर्च आएगा, सभी दुकानदार मिलकर अपने स्तर पर उसे वहन करेंगे। क्योंकि इसके लिए पहले सभी दुकानदारों से कंसेंट लिया गया था और उसके बाद ही प्लानिंग तैयार करके अधिकारियों को दी गई। वह मार्च 2026 से यहां काम शुरू करवाने के लिए जोर लगा रहे हैं, ताकि 1 साल के अंदर-अंदर काम पूरा हो सके। सभी दुकानों को एक साथ नहीं बल्कि 50-50 करके तोड़ा जाएगा। जब ये दुकानें बन जाएंगी, उसके बाद अगली दुकानों का काम शुरू होगा।
शहर की पुरानी मार्केट्स में से एक, जलभराव की समस्या होगी दूर
शास्त्री मार्केट शहर की सबसे पुरानी मार्केट्स में से एक है। यहां 322 दुकानें है। इनमें 6 दुकानें सरकारी हैं, जबकि 4-5 दुकानों को लेकर कोर्ट केस चल रहा है। बरसात के दिनों में इस मार्केट में पानी भर जाता है, जिससे यहां कारोबार करने वाले दुकानदारों का नुकसान होता है। यहां बुनियादी सुविधाएं भी कम हैं। शास्त्री मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मुकेश कुमार के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने मार्केट को नए सिरे से बनाने की कागजी प्लानिंग की थी।
प्लानिंग को जमीनी स्तर पर लाने के लिए एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रशासक से मीटिंग कर इसके बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद प्रपोजल को होम सेक्रेटरी कम अर्बन प्लानिंग अधिकारी की ओर से चीफ आर्किटेक्ट के पास भेजा गया था। 2 सितंबर को चीफ आर्किटेक्ट ने शास्त्री मार्केट की दुकानों को तोड़कर नए सिरे से बनाने की प्लानिंग को अप्रूव करके इस्टेट सेक्रेटरी के पास भेजा है।