केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 20 साल से पंचायती जमीन पर बसे परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल ने ऐलान किया है कि हरियाणा में जो लोग पंचायती जमीन पर 20 साल से बसे हुए हैं, उनको इसका मालिकाना हक मिलेगा। यदि किसी परिवार के पास 500 वर्ग गज का मकान है और वह 20 साल से यहां रह रहा है तो उसे यह अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही हैं। इसकी घोषणा मनोहरलाल ने पानीपत में की।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल रविवार को पानीपत की गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यूनिवर्सिटी के इस हाल में गांव नौल्था, नौल्था डुगरान और आसन गांव की पंचायत भी थी। उन्होंने इन पंचायतों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की भूमि पर 500 वर्गगज तक के जो मकान बने हैं, उनको उनका मालिकाना हक दिया जाएगा। ऐसी लोगों के लिए शर्त यह है कि वह 20 साल से यहां रह रहे हों।
ऐसे परिवार इस जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है। केंद्र और हरियाणा सरकार इसकी प्राथमिकता सुनिश्चित कर रही है। गांवों के तालाबों में स्वच्छ पानी भरा जाएगा ताकि गर्मी के दिनों में मवेशियों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा गांव के चारों तरफ फिरनी को सुंदर बनाया जाएगा। राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। यहां मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मनोहरलाल से इसराना की नई अनाजमंडी के आढ़ती संगठनों और बाबा लाठे वाला गोशाला कमेटी के लोगों ने मुलाकात की। इन लोगों ने यहां मार्ग पर कट की मांग रखी। उन्होंने कमेटी सदस्याें को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गांवों में ई-लाइब्रेरी का काम जोरों पर
हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी गांवों में ई-लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए बहुत से गांवों में कार्य शुरू कर दिए गए हैं, जबकि कुछ गांवों की पंचायतों से प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। यह ई-लाइब्रेरी युवाओं के लिए खासी मददगार होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा श्मशान घाटों को जाने वाले रास्ते पक्के किए जाएंगे। बिजली-पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वहीं प्रदेश में तालाबों के सुंदरीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। मनोहरलाल ने कहा कि वह बेशक केंद्रीय मंत्री बन गए हों, लेकिन उन्हें पुरानी यादें अपने पैतृक गांव तथा पुराने भाजपा कार्यालय में खींच ही लाती हैं। उनका रोहतक से विशेष जुड़ाव रहा है। यहां पर भाजपा का जो पुराना कार्यालय में उसमें उन्होंने काफी वर्ष बिताए हैं।