Cement Rate : घर बनाना होगा सस्ता, सीमेंट के दामों में दस प्रतिशत आएगी गिरावट
छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही घर बनाना सस्ता हो जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही सीमेंट की कीमतों में बड़ी राहत मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार जीएसटी की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की तैयारी में है। इसका सीधा असर सीमेंट की कीमतों पर पड़ेगा। अनुमान है कि हर बोरी के दाम करीब 10 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे।
लेकिन इस बीच सीमेंट कंपनियां दाम बढ़ाने की रणनीति बना रही हैं ताकि जीएसटी में मिली छूट का फायदा वे खुद उठा सकें। अब तक 300 रुपए की सीमेंट की बोरी पर 84 रुपए जीएसटी लगता था, जो घटकर 270 रुपए तक आ जाएगी। इसी तरह 280 रुपए वाली बोरी अब 252 रुपए में मिलेगी।
इससे न केवल निजी मकान बनाने वालों को बल्कि बड़े निर्माण ठेकेदारों को भी फायदा होगा। बता दें कि प्रदेश में हर महीने करीब 30 से 32 लाख टन सीमेंट बनता है, लेकिन खपत सिर्फ 8 लाख टन की होती है। है। बाकी माल दूसरे राज्यों को भेजा जाता है, जहां सीमेंट की कीमतें ज्यादा हैं। जीएसटी के घटने से यहां के दाम भी कम होंगे, जिससे निर्माण कार्यों की गति बढ़ेगी।
डीलर्स को कंपनियां भेज रहीं मैसेज
ये राहत तभी संभव है जब कंपनियां इस बीच दाम नहीं बढ़ाएंगी। चर्चा है कि कंपनियां दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं ताकि जीएसटी की छूट का लाभ वे खुद उठा सकें। कहा जा रहा है कि जल्द ही दाम बढ़ाए जाने को लेकर डीलर्स को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।
आने वाले 8-10 दिनों में कंपनियां कीमतें बढ़ा सकती हैं। सीमेंट के कुछ डीलर्स नाम न छापने के आग्रह पर कह रहे हैं कि कंपनियां कीमत बढ़ाने की योजना बना रही हैं। एक डीलर ने बताया कि जीएसटी में छूट का फायदा कंपनियां उठाएंगी, जबकि के कुछ सरकार आम जनता को राहत देना चाहती है।
सीमेंट के दाम (जीएसटी घटने पर अनुमानित)
डबल बुल: 280 रुपए से 252 रुपए
अल्ट्राटेक : 300 रुपए से 270
रुपए बांगुर : 280 रुपए से 252 रुपए
अंबुजा: 285 रुपए से 256.50 रुपए
एसीसी: 290 रुपए से 261 रुपए
कंपनियों के लिए दाम बढ़ाना आसान नहीं
सीमेंट कंपनियों के लिए दाम में बढ़ोतरी करना इतना आसान नहीं होगा। पिछले साल जब प्रति बोरी 50 रुपए की वृद्धि की गई थी, तब सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि जब मजदूरी नहीं बढ़ी तो इसके दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं, 12 सितंबर को कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया था। रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज नेताओं के साथ धरने पर बैठे थे। विरोधों के बाद कंपनियों को 45 रुपए दाम घटाने पड़े थे।
पीएम आवास समेत कई कामों में आएगी तेजी
सीमेंट के दाम कम होने से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण में तेजी आएगी। साथ ही प्रदेश के सड़क, पुल, भवन, नहर, स्कूल-कॉलेज जैसे बड़े निर्माण कार्यों में भी लाभ होगा। करीब 30 रुपए प्रति बोरी की कमी से निर्माण कार्य सस्ते और तेज होंगे। फिर वह निजी हो या फिर शासकीय कार्य हों।