Causes of Cancer : इन 5 कारणों से बढ़ रहे है कैंसर केसेस, जानें विस्तार से
Cancer Reason : कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. जिसके कारण हर साल लाखों लोग मर रहे है. आज के डेली की गलत आदतें और लाइफस्टाइल के चलते ये भी हो सकती है.
देश में वैसे तो कैंसर का इलाज है लेकिन इसका इलाज करवाना भी बहुत महँगा है. आज हम आपको बताते है कि इन चीजों से कैंसर होने की संभावना है. आइये जानते है विस्तार से...
तंबाकू
तंबाकू हमारी सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. सिगरेट, गुटखा या खैनी के रूप में खाया हुआ तंबाकू जानलेवा हो सकता है. बता दें कि इससे फेफड़ों, मुंह और गले का कैंसर हो सकता है. तंबाकू न खाने के लिए डॉक्टर सलाह देते रहते है.
खराब खान-पान
ज्यादातर लोग प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा चीनी, फास्ट फूड और कम फल-सब्जियों वाली चीजें खाते हैं. इसके कारण भी कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. कैंसर से बचने के लिए आपको हेल्दी खाना-पान लेना चाहिए.
HPV
ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) भी कैंसर का कारण हो सकता है, इसके कारण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर हो जाता है. हालांकि HPV इंफेक्शन से बचाव के लिए वैक्सीन है, जिसे यंग लड़कियों को दिया जाता है.
शराब
शराब हमारे शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक होती है. शराब पीने से हमारे शरीर में लिवर को नुकसान पहुंचाता है, जिससे लिवर, गला, मुंह और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
मोटापा
मोटापा एक बड़ी समस्या बन गई है, जिसके कारण कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. यह कोलन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और किडनी कैंसर के कारण बन सकता है.