Movie prime

Car Airbags : कार चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना जा सकती है आपकी जान  

 

Car Airbags : आज के समय में कहीं भी जाने के लिए कार का इस्तेमाल किया जाता है. आजकल कार में बहुत से फीचरर्स आ गए है कि हादसा होने पर आपकी जान बचा लेते है. लेकिन कार चलाते समय बहुत से लोग कुछ गलतियां कर देते है.

कार में  एयरबैग लगे होने के बाद भी आपकी जान चली जाती है. सभी कार में  एयरबैग हमारी सुरक्षा के लिए लगाएं जाते है.कार के अंदर एयरबैग देना सभी कार कंपनियों को अनिवार्य कर दिया गया है.

कार में एयरबैग होने से एक्सीडेंट के दौरान चोट लगने का खतरा काफी कम हो जाता है. लेकिन  एयरबैग हमारे लिए मुसिबत भी बन सकते है.  

स्टीयरिंग एयरबैग

आजकल सभी गाड़ियों में कम से कम  6 एयरबैग  दिए जाते है. गाड़ी के स्टीयरिंग और पैसेंजर के सामने डैशबोर्ड में भी एयरबैग दिया जाता है. एयरबैग्स कार के क्रैश सेंसर से जुड़े होते हैं, जो एक्सिडेंट के दौरान खुल कर हमारी रक्षा करते हैं.

एयरबैग

आपकी थोड़ी सी लापरवाही के कारण  एयरबैग आपकी जान भी ले सकता है. कार में सफर करते वक्त कभी भी डैशबोर्ड पर पैर नहीं रखना चाहिए. इससे कार में कुछ गड़बड़ी होने पर ये एयरबैग गलत समय पर खुल आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

सीट बेल्ट

कार चलाते समय सीट बेल्ट को लगाकर रखने  चाहिए. अगर आप सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, तो कार का एयरबैग नहीं खुलता है. जिससे एक्सिडेंट के दौरान आपको गंभीर चोट आ सकती है.

प्रोटेक्ट

बहुत से लोग कार के आगे और पीछे प्रोटेक्शन गार्ड लगवाते है. इससे सेफ्टी बढ़ तो जाती है लेकिन गाड़ी में सवार लोगों के लिए खतरा बढ़ जाता है. प्रोटेक्शन गार्ड के कारण एयरबैग सही समय पर नहीं खुल पाता है.