Movie prime

Cabbage Cultivation: सितंबर के महीने में शुरू करें ये खेती, फिर हर दिन होगी तगड़ी कमाई

 

Cabbage Cultivation : अगर आप खेती करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बता रहे है जिसे आप सितंबर के महीने में शुरू कर सकते है. हम बात कर रहे है पत्तागोभी की खेती की.

कहा जाता है कि सितंबर का महीना इस पसल के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इस मौसम में तापमान और जमीन में नमी होती है. जिससे ये फसल अच्छी हो जाती है. मौसम ठंडा होने की वजह से पत्ता गोभी की फसल तेजी के साथ ग्रोथ करती है.

इसके लिए किसानों को सबसे अच्छे और उन्नत किस्म के बीज का चयन करना चाहिए. पत्ता गोभी की फसल ऐसी जमीन पर लगाएं, जहां जल भराव ना होता हो. पत्ता गोभी की फसल की रोपाई अच्छे से करें.

इस फसल से किसानों की आमदनी बहुत अच्छी होती है. इस फसल के लिए खेत की गहरी जुताई करें. पाटा चला कर मिट्टी को भुरभुरा बना लें. खेत की अंतिम जुताई करते समय किसान गोबर की सड़ी हुई खाद या फिर वर्मी कंपोस्ट जरूर मिलाएं.

उसके बाद फसल की रोपाई करें. इसके लिए किसान को 30 से 35,000 तक का खर्च करने पड़ते है. इसमें बीज, खाद-उर्वरक, मजदूरी, सिंचाई और दवाइयों का खर्च शामिल है.

हाइब्रिड किस्मों से लगभग 180–200 क्विंटल उत्पादन आसानी से मिल जाता है. ये फसल 60 से 70 दिन में तैयार हो जाती है. आप इसे आसपास की मंडियों और बाजार में अच्छे दाम पर बेच सकते है.