Movie prime

Business Idea: सिर्फ 40 हजार रुपये में ऑनलाइन आज ही शुरू करें ये बिजनेस, बस करना होगा ये काम 

 

Online Business Idea: अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ें. आज हम आपको एख ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप कम लागत में आज ही ऑनलाइन शुरू कर सकते है.

बाजार में इस बिडनेस की बहुत डिमांड है. हम बात कर रहे है वर्चुअल फिटनेस कोचिंग (Virtual Fitness Coaching)की. आजकल फिटनेस सिर्फ जिम तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इसके जबरदस्त डिमांड है.

इसके लिए आप घर पर बैठ कर इस फिटनेस कोचिंग को चला सकते है. इसके लिए आपके पास फिटनेस की सही स्किल, लोगों को गाइड करने का जुनून और डिजिटल टेक्नोलॉजी का ज्ञान है, तो आप इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आज के समय में लोग अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते है. कई बार कुछ लोगों के पास जिम जाने का समय नहीं होता तो वे ऑनलाइन बैठ कर अपनी एक्ससाइज करते है.

वर्चुअल फिटनेस कोचिंग एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां फिटनेस ट्रेनर वीडियो कॉल, रिकॉर्डेड वर्कआउट, डाइट चार्ट और चैट सपोर्ट के जरिए लोगों को गाइड करते हैं.  इस बिजनेस में किसी भी ग्राहक को जिम जाने की जरूरत नहीं होती.

इससे आप  वजन कम करना , मसल्स बढ़ाना , हेल्दी लाइफस्टाइल अब सब कुछ ऑनलाइन ही मुमकिन है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास ऑनलाइन काम करने की काबलियत होनी चाहिए जैसे वेट लॉस, बॉडी बिल्डिंग, पोस्ट-प्रेग्नेंसी फिटनेस या जनरल फिटनेस.

इसी के साथ आपके पास किसी   मान्यता प्राप्त संस्थान से फिटनेस या न्यूट्रिशन का सर्टिफिकेशन होना चाहिए. जिससे आप ग्राहक का भरोसा बढ़ा सकते है. शुरूआत में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक स्मार्टफोन, रिंग लाइट और ट्राइपॉड से क्लासेज लेना शुरू कर सकते हैं.

उसके बाद आप वेबसाइट बनवाएं, सोशल मीडिया पेज एक्टिव रखें और पेमेंट गेटवे सेट करें. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मासिक या स्पेशल पैकेज ऑफर करें और फ्री ट्रायल क्लास का ऑप्शन दें.

इस बिजनेस को शपरू करने के लिए आपके 40-60 हज़ार रुपये खर्च होंगे. इसमें आप मोबाइल कैमरा, माइक, लाइट, ट्राइपॉड और बेसिक वेबसाइट का खर्च होगा. अगर आप इससे बड़ा सेटअप लगाते है तो इसके लिए आपको 1-3 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

प्रोफेशनल स्टूडियो के लिए एडवांस कैमरा और मार्केटिंग पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन मॉडल, पर्सनल ट्रेनिंग, ग्रुप सेशन, डिजिटल प्रोडक्ट्स, रेफरल कर सकते है.

इस बिजनेस को करने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आपकी वीडियो ,क्वालिटी कंटेंट,  आवाज साफ हो और ट्रेनिंग प्रैक्टिकल हो. ग्राहक को अलग से पर्सनलाइज्ड प्लान बनाएं.