Movie prime

Business Idea :  अब मेट्रो स्टेशन पर आज ही शुरू करें ये बिजनेस, NMRC दे रहा है सुनहरा मौका 

 

Business at Metro Station : अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. हाल ही में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) बिजनेस करने के लिए एक सुनहरा मौका दे रही है.

अब आप मेट्रो स्टेशन पर खुद का कियोस्क या वेंडिंग स्टॉल लगा सकते है. NMRC ने अपने एक्वा लाइन के सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर कियोस्क, वेंडिंग मशीन, एटीएम और छोटे इनोवेटिव बिजनेस यूनिट्स शुरू करने की सुविधा दी है.

साथ ही दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर उद्यमियों को 50% तक की छूट दी  जाएगी. महिला उद्यमियों को 40% और रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स को 30% की छूट मिलेगी.

इस पहल का उद्देश्य है कि गैर-किराया राजस्व (non-fare revenue) बढ़ाना और समाज के पिछड़े व अल्प प्रतिनिधित्व वाले वर्गों को व्यापार के अवसर देना है. NMRC में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर  अधिकतम 10 वर्ग मीटर का स्टॉल दिया जाएगा.  

इतना होगा किराया

वेंडिंग स्पेस: ₹750 से ₹1050 प्रति वर्ग मीटर

कियोस्क स्पेस: ₹1200 से ₹1700 प्रति वर्ग मीटर

इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

इस मौके का फायदा उठाने के लिए आवेदकों के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. दिव्यांगजनों के पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए. महिलाओं को राज्य सरकार या केंद्र सरकार के महिला विकास, उद्यमिता या MSME से जुड़े विभाग द्वारा जारी प्रमाणपत्र देना होगा.

वहीं, अकेली महिला उद्यमी जो पहली बार व्यापार कर रही है तो उनके पास स्व-घोषणा पत्र (self-declaration) होना चाहिए.  NMRC इससे लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दे रही है, जहां छोटे व्यापारियों, स्टार्टअप्स और वंचित वर्गों के लोग आत्म निर्भर बन सकें.