Movie prime

Chhattisgarh News: जापान और कोरिया की तर्ज पर बनेगी छत्तीसगढ़ में बिल्डिंगें, आधुनिक सुविधाओं और ग्रीन एनर्जी से होगी लेस

 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने वाले समय में सरकार जापान और कोरिया की तर्ज पर बिल्डिंगें खड़ी करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, अब छत्तीसगढ़ में भी सरकारी इमारतें जापान और कोरिया देशों की बिल्डिंग जैसी बनेंगी, जिसमें सभी सुविधाएं होंगी और पूरी तरह ग्रीन एनर्जी पर आधारित होंगी। ये बिल्डिंग अपने उपयोग के लिए सूर्य की रोशनी से स्वयं बिजली पैदा करेंगी।

मुख्यमंत्री ने किया पॉवर कंपनियों के नए नगर के सेक्टर 24 में पॉवर कंपनी भवन का शिलान्यास 

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर अटल के नए मुख्यालय भवन की नींव रखी। मुख्यमंत्री ने समारोह में नए भवन का आर्किटेक्चर और डिजाइन देखकर कहा, मैं पिछले सप्ताह जापान और कोरिया गया था, वहां जैसी इमारतें हैं, पॉवर कंपनी की प्रस्तावित नई बिल्डिंग भी उसी तरह दिखाई दे रही है। आने वाले समय में यहां भी वैसी ही इमारतें दिखाई देंगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य और विद्युत कंपनियों के रजत जयंती वर्ष की बधाई दी। 

छग पूरे देश बिजली देने में सफल होगा

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान जीरो पॉवर कट स्टेट के रूप में है, इसे बनाए रखने के लिए हमने वृहद कार्ययोजना बनाई है। उन पर अमल करना शुरू कर दिया है। 32 हजार मेगावॉट बिजली पैदा करने के लिए एमओयू किया है। इसमें थर्मल पॉवर, सोलर पॉवर और पंप स्टोरेज हाइडल पॉवर प्लांट शामिल हैं। भविष्य में छत्तीसगढ़ पूरे देश को बिजली देने में सफल होगा।

एक मॉडल के रूप में तैयार की जा रही

इस अवसर पर पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने कहा, पॉवर कंपनी के जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का संयुक्त मुख्यालय यहां होगा, जिससे बेहतर समन्वय के साथ प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के कार्य को संचालित किया जाएगा। यह नई बिल्डिंग 217 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। इसे तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। भवन की खास बात यह होगी कि इसमें चारों ओर लगे कांच के आवरण से बिजली पैदा होगी। इस कांच में एक पतली फिल्म लगी होगी, जिसे बिल्डिंग फोटो इंटीग्रेटेड फिल्म कहा जाता है. सूरज की रोशनी से यह बिजली पैदा करती है। उन्होंने कहा कि यह बिल्डिंग एक मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा पर आधारित हो।