BSF Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए BSF ने 3500 से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
BSF Recruitment 2025 : अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई, 2025 से इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त, 2025 है. सभी उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कुल 3,588 पदों पर बहाली की जाएगी.
इसमें 3,406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. मोची, दर्जी, प्लंबर, बढ़ई, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य ट्रेडों में ये नियुक्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा
अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और अन्य योग्य श्रेणियों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और वर्किंग अनुभव
- तकनीकी ट्रेडों के लिए (जैसे – प्लंबर, बढ़ई, पेंटर आदि): उम्मीदवार के पास कक्षा 10वीं (मैट्रिकुलेशन) या समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है.
साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय ITI सर्टिफिकेट या एक वर्षीय ITI सर्टिफिकेट या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोफेशनल ट्रेनिंग साथ में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- गैर-तकनीकी ट्रेडों के लिए (जैसे – धोबी, नाई, मोची आदि): उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही संबंधित ट्रेड में स्किल्ड होना चाहिए. चयन के लिए ट्रेड टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा.
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा.
- आवेदन शुल्क जमा करके फार्म को साइट पर अपलोड कर देना है.