Movie prime

Bollywood Song : 36 साल पुराना ये गाना आज भी लोगों देता है रुला, लड़की की विदाई पर जरूर लगता है ये गाना

 

Bollywood Song : हिंदी सिनेमा में बहुत से ऐसे गाने है जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. हिंदी सिनेमा में लड़की की शादी और विदाई पर बहुत से गाने बनाए गए है. आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे है जो आज भी लोगों को रुला देता है.

हम बात कर रहे है  साल 1989 में आई फिल्म ‘दाता’ की. इस फिल्म का गाना जिसके बोल ‘बाबुल का ये घर बहना, कुछ दिन का ठिकाना है’. इस गाने में मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे नजर आ रहे है.

फिल्म में कई ऐसे इमोशनल सीन है, जिसे देख थिएटर में बैठे लोग खूब रोए थे. ये गाना बहन की विदाई पर गाया गया है. जो आज भी लोग इस गाने को सुनते ही रोने लगते है. 80 के दशक में मिथुन और पद्मिनी की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती थी.

इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में धमाल मचाया है. फिल्म दाता में एक गाना है, बाबुल का ये घर बहना, कुछ दिन का ठिकाना है… ये गाना भारतीय सिनेमा के विदाई गीतों में सबसे सुपरहिट रहा था. इस गाने में एक बेटी की अपने मायके से विदाई के दर्द को बयां करता है.

इस गाने के बोल अन्जान ने लिखे थे और संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दिया था. इस गाने के संगीतकार किशोर कुमार और अलका याग्निक थी. जब इस गाने को पहली बार सुना गया तब हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे. ये गाना पिता और भाई के साथ जोड़ता है.

जब आनंदजी ने इस गाने को तैयार किया, तब उनकी बेटी लंदन में प्रेग्नेंट थीं. उनकी बेटी ने आनंद जी को कहा कि अगर आप आएंगे तो मुझे अच्छा लगेगा. उसके बाद उन्होंने इस गाने को बनाया.

इस फिल्म में शम्मी कपूर , मिथुन चक्रवर्ती , पद्मिनी कोल्हापुरी , सुरेश ओबेरॉय , प्रेम चोपड़ा , रंजीत और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे. 1989 मे आई इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन और निर्माण सुल्तान अहमद ने किया है.