Movie prime

Bollywood Old Song: 7 मिनट 19 सेकेंड का चिट्ठी आई है गाना आज भी लोगों देता है रूला, youtube पर हो रहा है खूब वायरल 

 

Bollywood Old Song : हिंदी सिनेमा में कई ऐसे गाने है जो हर किसी को रूला देते है. आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे है जब इसे रिकॉर्ड किया गया, तब वहां मौजूद लोग रोने लग गए थे. हम बात कर रहे है 'चिट्ठी आई है' गाने की.

ये गाना संजय दत्त की फिल्म 'नाम' का है. ये फिल्म 1986 में रीलिज हुई थी. ये ये फिल्म उस समय रीलिज हुई जब संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था. इस गाने के आंनद बक्शी ने लिखा था.

इस गाने को सिंगर पंकज उदास ने अपनी आवाज दी है और इस गाने को कंम्पोज मशहूर जोड़ी लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल ने किया. पंकज की मखमली आवाज में तमाम खूबसूरत गाने और गजलें बहुत मशहूर है.

जब इस गाने को रिकॉर्ड किया गया तब वहां मौजूद लोग रोने लग गए थे. जब इस गाने को रिकॉर्ड करते समय वहां पर लक्ष्मीकांत जी की पत्नी, पंकज के दोनों भाई, फिल्म के लेखक सलीम खान साहब वहां पर मौजूद थे.

इस गाने में कुछ ऐसी बात जो आज भी लोगों को रोने पर मजबूर कर देती है. बॉलीवुड में बहुत से ऐसे गाने है जो लोगों को रूला देती है.