Movie prime

Bollywood movies: 80 की दशक में इस हीरोइन ने पहनी थी बिकिनी, कई फिल्मों में दिखाया बोल्ड अंदाज 

 

Bollywood movies : 80 के दशक की बहुत सी ऐसी अदाकार है जिन्होंने अपने समय में बहुत हिट फिल्में दी. आज हम आपको एक ऐसी ही मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बता रहे है जो आज वेब सीरिज से लेकर फिल्मों में बहुत प्रसिद्ध है.

हम बात कर रहे है 80 और 90 दशक की हीरोइन नीना गुप्ता (Neena Gupta)की. नीना गुप्ता आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. नीना ने अपने समय बहुत सी हिट फिल्में दी है. हाल ही में नीना गुप्ता ‘पंचायत’ वेब सीरीज की मंजू देवी के किरदार में नजर आई है.

लोग इनके इस किरदार को खूब पंसद कर रहे है. नीना ने अपने करियर की शुरूआत में कई ऐसे रोल किए,  जिनमें उन्होंने हॉट और ग्लैमरस अवतार से सभी को चौंका दिया.

उस दौर में जब अभिनेत्रियां पारंपरिक किरदारों में ही ज्यादा नजर आती थीं लेकिन नीना अपने बेल्ड अंदाज से चर्चा में बनी रहती थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता की कुछ फोटोस् जमकर वायरल हो रही है.

इन फोटो में नीना ने बिकिनी और बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही है. नीना ने फिल्म 'उत्सव' में बिकिनी पहनकर आत्मविश्वास दिखाया. रेखा, शेखर सुमन और शशि कपूर जैसे बड़े सितारों के बीच भी नीना ने अपनी अलग पहचान बनाई और अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया.

उस समय नीना ने बिकिनी और वेस्टर्न आउटफिट्स में भी कैमरे के सामने बेझिझक होकर पोज दिए. नीना ने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में बोल्ड और ग्लैमरस किरदार निभाए थे.

नीना फिल्मों में हर किरदार को अच्छे से निभाती है. फिलहाल नीना सादगी और परंपरा से जुड़े किरदार निभा रही हैं. ‘पंचायत’ में साधारण लुक वाली मंजू देवी भी लोगों को खूब पंसद आ रही है.