Movie prime

Bollywood Movie​: 66 साल पुरानी इस FLOP फिल्म को बनाने में मकेर्स ने खर्च किए 1,400 करोड़ रुपये, Youtube पर सर्च की जा रही है ये फिल्म

 

Bollywood Biggest Expensive Flop Movie ​: हिंदी सिनेमा में फिल्में सुपरहिट होती है या फिर FLOP हो जाती है. बॉलीवुड एक फिल्म को बनाने में मकेर्स के बहुत पैसे खर्च होते है. हर साल बहुत सी फिल्में बनाई जाती है. जिसके लिए 200-500 करोड़ खर्च होना एक आम बात है.

आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे है जो 66 साल पहले FLOP हुई थी. हम बात कर रहे है 1959 में आई फिल्म ‘कागज के फूल’ की . ये एक क्लासिक फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी, निर्देशन और इमोशन्स को आज भी लोग समझने की कोशिश करते हैं.

इस फिल्म में गुरु दत्त के साथ वहीदा रहमान, जॉनी वॉकर, महमूद जैसे कई जाने-माने कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म बॉलीवुड के उस दौर की सबसे  FLOP फिल्म थी.  उस दौर में ये  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक दिन भी नहीं चल पाई.

ये फिल्म अपने दौर के हिंदी सिनेमा की सबसे सबसे महंगी फिल्म थी. इस फिल्म को बनाने में मेकेर्स के 17 करोड़ (आज के हिसाब से 1478.35 करोड़) रुपये खर्च हुए थे. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद गुरु दत्त कर्जे में डूब गए थे.

उसके बाद गुरु दत्त के आत्मविश्वास को भी हिला दिया. इस फिल्म का गाना ‘वक्त ने किया क्या हसीन सितम’ आज भी लोगों की जुबां पर है. इसे गीता दत्त ने गाया था और इसका संगीत एस. डी. बर्मन ने दिया था.

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद गुरु दत्त ने सोच लिया कि अगर वो किसी फिल्म का निर्देशन करेंगे तो वो नहीं चलेगी. इसलिए उन्होंने सोचा कि आगे जिन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा, उनका निर्देशन खुद नहीं करूगा. गुरु दत्त और उनके सिनेमैटोग्राफर वी. के. मूर्ति की जोड़ी भी कमाल की थी. जो गुरु दत्त सोचते थे, मूर्ति उसे पर्दे पर उतार देते थे.