Movie prime

Bollywood Actress: 70 के दशक की ये हीरोइन 77 साल में आज भी ग्लैमर और खूबसूरती में नहीं कम, हर महीने करती है इस चीज का इस्तेमाल

 

Bollywood Actress : आज भी हिंदी सिनेमा में बेहद ही खूबसूरत हीरोइन है. जिनके आगे आज की हीरोइन फेल है. आप लोगों ने देखा होगा कि आज के समय में हीरोइनें सुंदर दिखने के लिए  प्लास्टिक सर्जरी करवाती है.

इंडस्ट्री में सर्जरी, फिलर्स और इंजेक्शन जैसी चीजें बिल्कुल आम बात है. लेकिन आज हम आपको 70 के दशक की एक ऐसी हसीना के बारे में बता रहे है जिनके आगे सभी हीरोइनें फेल है. हम बात कर रहे है 70 के दशक की फिल्मों में आई दिग्गज अदाकारा मुमताज की.

77 साल की उम्र में मुमताज आज भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमर नजर आती है.   बता दें कि मुमताज ने आज तक कोई सर्जरी नहीं करवाई है, लेकिन हर चार महीने बाद चेहरे के दोनों तरफ  फिलर्स जरूर लगवाती हैं.

मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे प्लास्टिक सर्जरी के खिलाफ नहीं हैं. अगर किसी को लगता है कि उन्हें अपने शरीर और चेहरे पर कुछ बदलाव करना है तो वे लोग इसे जरूर करवाएं.

साथ ही मुमताज ने कहा कि अगर किसी समय मुझे लगा कि इसकी जरूरत है तो मैं जरूर करवाऊंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुमताज अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को लेकर बहुत सख्त है.

मुमताज ज्यादा खाना नहीं खाती और रोजाना एक्सरसाइज करती है. साथ में वे अपने चेहरे और बालों का ख्याल भी खुद रखती है. मुमताज ने बताया कि वो रात 9-10 बजे सो जाती हैं और सुबह 4-5 बजे उठ जाती हैं.

सुबह 7 बजे एक्सरसाइज करती हैं. सुबह उठकर वे  काली चाय और हेल्दी ब्रेकफास्ट करती है. मुमताज दोपहर और रात के खाने में सिर्फ फल खाती है.

मुमताज ने हिंदी सिनेमा में 'ब्रहमचारी', 'दो रास्ते', 'खिलौना', 'आप की कसम', और 'रोटी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है.