Movie prime

Blue Number Plate: भारत में ये लोग कर सकते है नीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल, जानें डिटेल 

 

Blue Number Plate : भारत में कई वाहन चलते है. इन सभी वाहनों पर अलग-अलग नंबर प्लेट लगी होती है. आप लोगों ने सड़कों पर नीली नंबर प्लेट वाला वाहन तो जरूर देखा होगा. आज हम आपको बताते है कि ये लोग इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर सकते है.

नीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल  विदेशी दूतावासों (Embassies) या राजनयिक वाहनों  को दिया जाता है. इस नीली नंबर प्लेट का इस्तेमाल सिर्फ राजनयिकों, काउंसलर स्टाफ, या अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा उपयोग  कर सकते है.

नीली नंबर प्लेट पर सिर्फ सफेद अक्षरों और अंकों का उपयोग किया जाता है. इसी के साथ एक विषेश कोड लिखा जाता है. इसमें एक अलग और यूनिक कोड लिखा जाता है, जो जिस देश का वाहन है उसे दर्शाता है.  

उसके बाद मालिक की राजनयिक रैंक कोड लिखा जाता है. नीली नंबर प्लेट के वाहन अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और कूटनीतिक के अतंरगत आते है. साथ ही सामान्य भारतीय टैक्स नियमों से छूट दी जाती है.  

नीली नंबर प्लेट के वाहनों को विशेष सुरक्षा और विशेषाधिकार दिए जाते हैं. साथ ही  ट्रैफिक नियमों  में राजनयिक वाहनों को छूट दी जाती है. आप इन गाड़ियों को दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरों में देख सकते है. क्योंकि मेट्रो शहरों में अधिकतर दूतावास स्थित है.