Bigg Boss 19 में नजर आएंगे मशहूर कॉमेडी एक्टर, दादी के किरदार से हुए से फेमस
Bigg Boss 19 : टीवी पर कई रियएलीटि शो प्रसारित होते है. आज हम आपको एक शो के बारे में बता रहे है जो पिछले काफी समय से टीवी पर राज कर रहा है. हम बात कर रहे है बिग बॉस की. बिग बॉस टीवी शो सबसे पॉपुल शो है.
इस शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते है. बता दें कि जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ शुरू होने वाला है. इसमें कई सुपरस्टार और कलाकार नजर आएंगे.
हाल ही में खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 19’ में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दादी का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर और कॉमेडियन अली असगर नजर आएंगें.
अली कॉमेडी की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. पिछले काफी समय से अली टीवी पर नजर नहीं आ रहे है. बताया जा रहा है कि एस शो को करने के लिए मेकर्स ने अली को शो के लिए एक मोटी रकम का ऑफर की है.
फिलहाल यह पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने यह ऑफर स्वीकार किया है या नहीं. अली कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आ चुके है. इस बार ‘बिग बॉस 19’ की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है. ‘बिग बॉस’ का घर संसद से प्रेरित एक ड्रामेटिक बैकड्रॉप पर आधारित होगा.
इस थीम से घरवाले को छोटे-बड़े फैसले लेने की आजादी होगी, जिससे घर एक ऐसा रणभूमि बन जाएगा जहां, नतीजे बिना किसी फिल्टर के होंगे. हाल ही में बिग बॉस ट्रेलर लॉन्च हुआ है.
घरवालों की सरकार का मतलब है कि पावर अब उनके हाथ में है और जब पावर मिलती है, तो असली चेहरे सामने आते हैं. ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस बार भी ये शो सलमान खान होस्ट करने वाले है.