हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: अब इन बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को मिलेगी ₹3000 पेंशन
Haryana News: हरियाणा सरकार ने थैलेसीमिया और हीमोफीलिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी पहल की है। राज्य में अब इन दोनों बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को हर महीने ₹3000 की मासिक पेंशन दी जाएगी। यह आर्थिक सहायता उन मरीजों को मिलेगी जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से कम है।
सरकार की ओर से "हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम-2016" में संशोधन कर इस योजना को लागू किया गया है। अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, जिससे यह तय हो गया है कि इन बीमारियों को भी अब दिव्यांगता की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
योजना का लाभ फिलहाल लगभग 2083 मरीजों को मिलेगा और इस पर राज्य सरकार सालाना करीब ₹7.49 करोड़ खर्च करेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से हीमोफीलिया रोगियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधियों में कैथल के राकेश यादव, यमुनानगर के विष्णु गोयल, रोहतक के अजय शर्मा, फतेहाबाद के जोगिंदर सेठी और कुरुक्षेत्र से सुखबीर शामिल थे।
इन्होंने मुख्यमंत्री को अवगतकराया कि फैक्टर-8 और फैक्टर-9 जैसी जीवन रक्षक दवाइयों की भारी कमी से मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा और जरूरी दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार की यह पहल जहां गंभीर बीमारियों से लड़ रहे मरीजों को राहत देगी, वहीं परिवारों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा।